Home » वीडियो वायरल कर जीभ काटने का इनाम घोषित करने वाले होतम सिंह के खिलाफ़ दर्ज हुआ मुकदमा

वीडियो वायरल कर जीभ काटने का इनाम घोषित करने वाले होतम सिंह के खिलाफ़ दर्ज हुआ मुकदमा

by pawan sharma

Agra. वीडियो वायरल कर अखिल भारत हिंदू महासभा राष्ट्रीय प्रवक्ता की जीभ काटने पर 11 लाख रुपए का इनाम की घोषणा करने वाले लोकसभा प्रत्याशी होतम सिंह के खिलाफ आखिरकार मुकदमा दर्ज हो गया है। सदर थाने में होतम सिंह के खिलाफ धारा 500, 504, 506, 295 ए, 295, 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने इसे संगठन और कार्यकर्ता की बड़ी जीत बताया है।

आपको बताते चले कि आगरा में लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के फतेहपुर सीकरी लोकसभा प्रत्याशी होतम सिंह के समर्थन में स्वामी प्रसाद मौर्य जनसभा करने आए थे। जनसभा के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक युवक ने जूता फेंक कर मार दिया था। इस घटना में शामिल युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था। अगले ही दिन प्रत्याशी होतम ने इस घटना को लेकर एक वीडियो वायरल किया था जिसमें महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट की जीभ काटने पर 11 लाख का इनाम घोषित किया था।

इसके बाद संगठन के कार्यकर्ता लगातार होतम सिंह पर मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। मुकदमा दर्ज न होने पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी निवास के घेराव करने का ऐलान किया था जिसके बाद पुलिस व प्रशासन की नींद टूटी और तत्काल प्रभाव से सदर थाने में होतम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Comment