Home » आगरा में तैनात इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आगरा में तैनात इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

by admin
Case filed against four policemen including inspector posted in Agra

आगरा। आगरा के एक थाने में तैनात इंस्पेक्टर के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर के साथ चार पुलिसकर्मी भी इस मुकदमे में आरोपी हैं। आरोप है कि लूट के बाद शिकायत करने गए पीड़ित के साथ पुलिस ने मारपीट की और डरा धमकाकर शांत कर दिया था और उससे जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। साथ ही थाने से आरोपियों को छोड़ने का भी आरोप लगाया गया था।

कोर्ट के आदेश पर इंस्पेक्टर भीम सिंह जावला और अन्य चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि मथुरा के थाना मांट क्षेत्र में पीड़ित के साथ लूट हुई थी। जब वह थाने पहुंचा तो पुलिस ने उस को डरा धमका कर चुप करा दिया और जाति सूचक शब्द भी इस्तेमाल किए।साथ ही आरोप लगाया है कि पैसे लेकर आरोपियों को थाने से छोड़ा गया। मामले का संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने तत्कालीन थाना इंचार्ज मांट इंस्पेक्टर भीम सिंह जावला और अन्य चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए, जिसके बाद मथुरा जिले के थाना मांट में यह मुकदमा लिखा गया है। बता दें कि इस समय भीम सिंह जावला आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी थाने के इंचार्ज हैं।

Related Articles