Home » संभल कर खरीदें समान, सब्जी विक्रेता के कोरोना पॉजिटिव निकलने से मचा हड़कंप, 2000 लोग क्वॉरेंटाइन

संभल कर खरीदें समान, सब्जी विक्रेता के कोरोना पॉजिटिव निकलने से मचा हड़कंप, 2000 लोग क्वॉरेंटाइन

by admin

आगरा। लॉकडाउन के दौरान बहुत आवश्यकता पड़ने पर अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो कोरोना से बचने के लिए प्रशासन द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसका जरूर पालन करें। कहीं ऐसा ना हो कि आपकी इस गलती का खामियाजा आपके साथ-साथ आपके पूरे परिवार को भुगतना पड़े। ऐसा ही एक वाकया देखने में आया है कि हरीपर्वत क्षेत्र में लगने वाली सब्जी मंडी में एक सब्जी विक्रेता को कोरोना पॉजिटिव निकला है। जिसके बाद उस सब्जी मंडी से सब्जी खरीदने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है और लगभग 2000 से अधिक लोगों ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है। इतना ही नहीं, आगरा में फव्वारा मार्केट स्थित थोक दवा की दुकान पर काम करने वाले एक युवक में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसके बाद न केवल मेडिकल शॉप संचालक के पूरे परिवार ने स्वयं को क्वॉरेंटाइन कर लिया है बल्कि उस शॉप पर आने वाले ग्राहकों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

गौरतलब है कि बीती रात कोरोना पॉजिटिव के आए रिकॉर्ड तोड़ 45 रिपोर्ट के बाद आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 241 पहुंच गई है। कोरोना पॉजिटिव आये सब्जी और दवा विक्रेता भी इसी में शामिल है। कहीं ना कहीं इसमें हम शहरवासियों की गलती भी शामिल है। देखा जा रहा है कि सरकार की अपील और प्रशासन की सख्ती के बावजूद कुछ लोग वैश्विक महामारी को हल्के में ले रहे हैं और गाइडलाइन को तोड़ते हुए बिना मास्क, बिना सुरक्षा के बेहिचक बाहर निकल रहे हैं। आपकी यह छोटी सी गलती आपके परिवार के लिए बड़ी नुकसानदेह साबित हो सकती है।

बताया जाता है कि कोरोना पॉजिटिव निकला सब्जी विक्रेता सिकंदरा सब्जी मंडी से सब्जी लेकर आता था और फिर हरीपर्वत क्षेत्र में लगने वाली सब्जी मंडी में सब्जी बेचता था, इससे पहले वह ऑटो चलाने का काम करता था। कुछ दिन पहले उसे सांस लेने की दिक्कत शुरू हुई थी, उसकी जांच की गई। जांच रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव आया। वहीं फव्वारा मार्केट में दवा विक्रेता को कोरोना पॉजिटिव निकला है। इन दोनों मामले को लेकर जिला प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें पैदा हो गई है। क्योंकि किस के संपर्क में आने से इन्हें कोरोना हुआ और कितने लोग इनके संपर्क में आए, यह उनके लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है।

Related Articles