Home » कार सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर बाइक सवार दंपत्ति के साथ की लूट, नगदी – जेवर लेकर मौके से हुए फरार

कार सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर बाइक सवार दंपत्ति के साथ की लूट, नगदी – जेवर लेकर मौके से हुए फरार

by admin
Car-riding miscreants robbed the bike-riding couple on the strength of a firearm, absconded from the spot with cash and jewelry

आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा भदरौली के पिनाहट मार्ग पर रेलवे अंडरपास पुल के नजदीक ससुराल से पत्नी और साली के साथ बाइक से दावत खाकर घर लौट रहे। बाइक सवार दंपत्ति के साथ कार सवार चार बदमाश तमंचे के बल पर सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी लूटकर मौके से फरार हो गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार अखिलेश पुत्र फूल सिंह निवासी गांव नगला दलेल थाना पिनाहट के मुताबिक सोमवार को वह अपनी पत्नी विनीता एवं साली सोमवती के साथ बाइक द्वारा अपनी ससुराल बाह क्षेत्र के केंद्रपुरा में दावत खाने गया था। ससुराल से दावत खाने के बाद सोमवार की रात बाइक से पत्नी और साली के साथ वापस घर गांव नगला दलेल लौट रहा था। तभी भदरौली कस्बा से निकलते ही पिनाहट मार्ग पर रेलवे अंडर पुल गोकुलपुरा के पास पीछे से आ रही अल्टो कार को चार अज्ञात बदमाशों ने बाइक के आगे लगाकर रास्ता रोक दिया। कार में से उतरे तीन बदमाशों ने बाइक सवार युवक एवं महिलाओं पर तमंचा तान कर सोने की तीन अंगूठी, पत्नी का मंगलसूत्र एवं महिलाओं के पर्स में रखी नगदी, कीमती मोबाइल लूट कर कार सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।

पीड़ित बाइक सवार की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले की जानकारी की और काफी दूर तक पुलिस गाड़ी से पीछा किया।मगर कार सवार बदमाशों का कोई अता पता नहीं चल सका। पीड़ित बाइक सवार युवक अखिलेश की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चार कार सवार बदमाश लुटेरों के खिलाफ लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पुलिस पूरे प्रकरण की छानबीन में जुटी हुई है। इसी संदर्भ में थानाध्यक्ष पिनाहट प्रदीप कुमार चतुर्वेदी का कहना है लूट की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी है। सर्विलांस टीम की मदद ली जा रही है। जल्दी घटना का खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की छानबीन की जा रही है।

रिपोर्टर ।नीरज परिहार तहसील बाह आगरा

Related Articles