Home » ट्रक के पीछे तेज गति से कार टकराई, परखच्चे उड़े, दो युवती सहित 4 की दर्दनाक मौत

ट्रक के पीछे तेज गति से कार टकराई, परखच्चे उड़े, दो युवती सहित 4 की दर्दनाक मौत

by admin
Car crashed into the back of the truck at high speed, flew away, traumatic death of 4 including two young women

Mathura. शनिवार तड़के सुबह थाना राया क्षेत्र में मथुरा-अलीगढ़ मार्ग पर भीषण हादसा हो गया। तेजगति से आ रही मारुति वैन रेलवे फाटक के पास खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में कार सवार दो युवतियों समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना अलीगढ़-मथुरा मार्ग पर कोयल रेलवे फाटक के पास की है। बताया जाता है कि कार सवार लोग बदायूं जिले के रहने वाले थे। यह सभी राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे थे। अलीगढ़-मथुरा मार्ग पर कोयल रेलवे फाटक के पास इनकी कार ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि मारुति वैन के परखच्चे उड़ गए और चीख-पुकार मच गई।

लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और बचाव कार्य में जुट गए। सूचना पाकर पहुंची राया थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया गया। हादसे में कार सवार रोहित (18), सिमरन (20), काजल (15) और मनीष की मौत हो गई है जबकि नीलम, प्रभाकर और कार चालक अमरपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई मारुति वैन-

इस भीषण हादसे में ट्रक से टकराई मारुति वैन को जिसने भी देखा वो लोग बुरी तरह सहम गए। मारुति वैन के परखच्चे उड़ गए थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार की रफ्तार कितनी तेज रही होगी।

लोगों को निकालने में हुई मुश्किल है-

इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। लोग उस में फंसे हुए थे। मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद वैन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान कुछ लोगों की मृत्यु हो गई थी तो घायलों को तुरंत इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया। यह मंजर देख लोगों की रूह भी कांप गई।

दर्शन के लिए जा रहा था परिवार-

बताया जाता है कि वैन में सवार लोग काफी उत्साहित थे। सभी लोग राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने के लिए जा रहे थे। लेकिन इस हादसे ने परिवार में कोहराम मचा दिया।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles