आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र के शमशाबाद रोड पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब सड़क पर दौड़ती कार में अचानक से आग लग गई। कार चालक कुछ समझ पाता इससे पहले ही आग विकराल रूप लेने लगी। आग को बढ़ता देख कार चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई और इसके बाद कार बीच सड़क पर धूं-धूं कर जलने लगी। कार चालक ने इस घटना की जानकारी पुलिस और फायर विभाग को दी। मौके पर पहुँचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार जलकर राख हो गयी।
घटना शनिवार रात की है। बताया जाता है कि कार सवार कमला नगर निवासी था जो शमशाबाद रोड पर एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। रात को घर वापस आने के दौरान रास्ते में कार से अचानक धुंआ उठा और उसके बाद कार में आग लग गयी। कार में आग देखकर कार चालक के होश उड़ गए। कार चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लिया और कार जलने लगी। मौके पर पहुँचे दमकलकर्मियों में आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार जलकर राख हो गई।
कार में आग कैसे लगी यह तो किसी को नहीं मालूम लेकिन प्रथम दृष्टया कार में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है तो वहीं इस हादसे में कार चालक की जान बच गई तो उसने भी राहत की सांस ली।