आगरा। ट्रेनों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह के तीन सदस्यों को आगरा कैंट जीआरपी ने गिताफ्तार किया है। जीआरपी आगरा कैंट ने तीनों शातिर लुटेरों से एक देशी पिस्टल 32 बोर की, 32 बोर के चार कारतूस, 315 का एक तमंचा, एक चाकू, और 10 मोबाइल बरामद किया है। जिसका खुलासा आरपीएफ कमांडेंट एस जेड खान और सीओ जीआरपी अनुराग दर्शन ने संयुक्त प्रेसवार्ता करके किया।
प्रेसवार्ता के दौरान सीओ जीआरपी अनुराग दर्शन ने बताया कि पकड़े गए तीनो युवक शातिर अपराधी है। मुखबिर की सूचना पर इन तीनो अपराधियो को मुखबिर की सूचना पर आगरा कैंट स्टेशन से झांसी साइड की ओर CNW के पुराने खंडर हो चुके कार्यालय से हिरासत में लिया है। सीओ जीआरपी ने बताया कि पूछताछ में इनके आपराधिक इतिहास का पता चला है और ट्रेनों में लूटपाट की वस्तुएं और मोबाइल बरामद किए है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर कार्यवाही की जा रही है।
आरपीएफ कमांडेंट एस जेड खान ने बताया कि पकड़े गए तीनो शातिर लुटेरे एक दिन पहले भी आपराधिक वारदात को अंजाम देने आए थे लेकिन सफल न होने पर अगले दिन फिर तीनो शातिर कैंट स्टेशन के आउटर की ओर पहुँचे जहाँ से मुखबिर की सूचना पर इन्हें पकड़ा गया है। तीनो शातिर ट्रेनों में तमंचे और चाकू की नोक पर लूटपाट को अंजाम दिया करते थे। तीनो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेजा जा रहा है।