Home » सड़क किनारे बसे लोहा पीटा समाज के लोगों को खीर-पूड़ी खिलाकर किया बेहोश, आभूषण लेकर फ़रार

सड़क किनारे बसे लोहा पीटा समाज के लोगों को खीर-पूड़ी खिलाकर किया बेहोश, आभूषण लेकर फ़रार

by admin
By feeding kheer-puri to the people of the iron-beating society settled on the roadside, they absconded with the jewellery.

Agra. शहर में लगातार अपराधिक वारदातों का ग्राफ बढ़ता चला जा रहा है। अभी तक तो अज्ञात चोर और अपराधी सूने घरों को निशाना बना रहे थे या फिर दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे, अब अपराधी सड़क किनारे जीवन बिताने वाले लोहा पीटा समाज को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं।

ताजा मामला थाना सदर ईदगाह कटघर क्षेत्र का है। मंगलवार शाम को दो अज्ञात लोग खीर पूड़ी सब्जी बनवाकर लोहा पीटने वालो के पास पहुँचे, सभी को प्रसाद के नाम पर खीर पूड़ी खिलाई जिसे खाने के बाद सभी बेहोश हो गए। सुबह होश आया तो सभी सामान बिखरा हुआ था और घर की महिलाएं जो सोने चांदी के आभूषण पहनी हुई थी। उनके शरीर से गायब था। यह देखकर सभी के होश उड़ गए और चीखने चिल्लाने लगे। वहां मौजूद लोगों को इस घटना की जानकारी हुई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की और जिन लोगों की खीर पूड़ी खाने से तबीयत खराब हुई थी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पीड़ित युवक ने बताया कि कल शाम दो लोग बाइक पर आए थे। उन्होंने उससे सब्बल के बारे के पूछा और फिर फावड़ा और तसले की भी जानकारी ली। उन्होंने सामान के लिए पांच सौ रुपए एडवांस भी दिए और बोले कि आज मंगलवार है, अगर कोई जानकार हलवाई हो तो उसके बारे में बता दें तो पीड़ित के सामने बैठे हलवाई की उनकी बात करा दी। दोनों खीर पूड़ी और सब्जी बनवाने के लिए उसे एक हजार रुपये दे गए।

शाम को जब सामान लेने आए तो खीर पूड़ी और सब्जी को भी साथ लेकर आए। उन्होंने प्रसाद के नाम पर सभी लोगों को खीर पूरी सब्जी खिलाई जिसे बाद परिवार के सभी लोग बेहोश हो गए। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने उनके सभी सामान को खंगाल दिया और महिलाओं के शरीर पर और घर में जो सोने चांदी के आभूषण रखे थे वह लेकर फरार हो गए।

पीड़ित महिलाओं ने बताया कि शाम को पूड़ी खीर खाने के बाद वह अचानक से बेहोश हो गए लेकिन बेहोशी की हालत में भी उन्हें एहसास हो रहा था कि कोई उनके शरीर से सोने चांदी के आभूषण उतार रहा है और झोपड़ी में रखे सामान को खंगाल रहा है लेकिन अचेत होने के कारण वह कुछ नहीं कर सके। सुबह जब वह होश में आए तो पता चला कि उनके साथ वारदात हो गई है।

खीर पूड़ी खाने से बच्चों के साथ-साथ कई लोगों की तबीयत खराब हो गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच पड़ताल और पूछताछ में पता चला है कि कल शाम को दो लोग सब्बल और फावड़ा के बहाने से आए थे और इनको खीर पूड़ी खिलाकर उन्हें बेहोश कर उनके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पूरी घटना की जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

Related Articles