Home » यमुना एक्सप्रेस वे पर नहीं लूटी गई बस! जांच में सामने आया ये सच

यमुना एक्सप्रेस वे पर नहीं लूटी गई बस! जांच में सामने आया ये सच

by admin
Bus was not looted on Yamuna Expressway! This truth came out in the investigation

आगरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर बस लूटने की सूचना से पूरे जले में हड़कंप मच गया था, तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है लेकिन पुलिस ने जांच की तो मामला कुछ और ही निकला। दरअसल लेनदेन के विवाद को लेकर 4 लोगों ने बस अपने कब्जे में कर ली थी और सवारियों को उतार दिया था। पुलिस इस पूरे मामले में पकड़े गए चारों आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है।

बालाजी ट्रेवल्स की बस दिल्ली की यात्री लेकर बिहार के लिए चली थी। बस में 70 यात्री सवार थे। बस को दिल्ली के शाहदरा निवासी आलम पुत्र फारूक चला रहा था। बस चालक ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब पौने पांच बजे उसने खंदौली टोल प्लाजा पार किया। थोड़ा आगे चलने पर बस को एक कार ने ओवरटेक करके रुकवा लिया। कार से हथियार लेकर कुछ लोग उतरे। हथियार के बल पर वो बस में जबरन घुस गए। बस में घुसते ही उन्होंने चालक-परिचालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों को पीटकर व उनके मोबाइल छीनकर बस से नीचे उतार दिया। बदमाश बस को लेकर वहां से फरार हो गए। आरोप है कि थोड़ी दूर जाकर बदमाशों ने यात्रियों के साथ मारपीट कर उन्हें भी बस से नीचे उतारा दिया। इसके बाद वो बस लेकर फरार हो गए।

गंभीर धाराओं में होगी कार्रवाई

चालक-परिचालक पैदल-पैदल यमुना टोल प्लाजा पहुंचे। वहां पर उन्होंने बस लूट की जानकारी दी। पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। खंदौली थाना प्रभारी फोर्स समेत थाने पर पहुंच गए। थोड़ी देर बाद सीओ, एसएसपी वह अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सभी यात्रियों को पुलिस ने दूसरी बसों से भेजा। थोड़ी देर बाद पुलिस ने बस और चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया जब उनसे पूछताछ की गई तो मामला आपसी लेनदेन का निकला। बस की सौदेबाजी हो चुकी थी और कुछ रकम बकाया थी जिसको लेकर यह पूरा घटनाक्रम हुआ लेकिन इस तरह चलती बस से सवारियों को उतार कर ले जाने के बाद पुलिस पकड़े गए चारों आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है।

Related Articles