आगरा। डौकी थाना क्षेत्र के सीताराम की मड़ैया आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अचानक एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में बैठे सभी यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही डौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।
दरअसल आपको बताते चलें कि सड़क हादसे का यह घटनाक्रम मंगलवार सुबह का है। बताया जा रहा है कि बिहार से आगरा होते हुए बस दिल्ली की ओर जा रही थी। बस में तकरीबन 90 से ज्यादा सवारियां शामिल थी। तभी अचानक डौकी थाना क्षेत्र पर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस अनियंत्रित होते हुए पलट गई। जिसमें 30 से ज्यादा सवारियां घायल हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही डौकी पुलिस के अलावा यूपीडा टीम मौके पर पहुंची है। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस के मुताबिक गंभीर रूप से कोई भी घायल नहीं बताया जा रहा है। हादसे की सूचना घायल के परिजनों को पुलिस द्वारा दे दी गई है।
पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करने के लिए बस ड्राइवर और कंडक्टर से पूछताछ शुरू कर दी है। अन्य सभी यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।