Home » दबंगों ने घेरकर पिता-पुत्र को लाठी-डंडों से जमकर पीटा, समझौते का बना रहे दबाव, वीडियो वायरल

दबंगों ने घेरकर पिता-पुत्र को लाठी-डंडों से जमकर पीटा, समझौते का बना रहे दबाव, वीडियो वायरल

by admin
Bullies surrounded father and son beaten with sticks and sticks, pressure of agreement, video went viral

Agra. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग बेहरहमी के साथ लोगों को दौड़ा दौड़ा कर डंडों से पीट रहे हैं। इन लोगों ने बेरहमी से मारपीट करते हुए सारी हदें पार कर दी है। खुलेआम बैखोफ होकर लाठियों डंडों से युवक की पिटाई कर दबंगो का तालिबानी रूप देखने को मिला है। इस घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो थाना कमला नगर के बल्केश्वर घाट का बताया जा रहा है। मामला नाबालिग से दुष्कर्म का बताया जा रहा है। आरोपी पक्ष इस मुकदमे में समझौता चाहता है और ऐसा न होने पर दबंगों ने पिता-पुत्र को यमुना किनारा पर घेरकर लाठी डंडों से दोनों को गिरा-गिराकर पीटा। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना में युवक को गंभीर चोट आई हैं। उसे परिजनों ने एसएन इमरजेंसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और आरोपितों के खिलाफ पीड़ित ने थाना कमला नगर में तहरीर दी है।

बताया जाता है कि कमला नगर थाना क्षेत्र की एक किशोरी से वर्ष 2018 में पड़ोस में रहने वाले राहुल और जोगेंद्र ने घिनौनी हरकत की थी। इसमें एक महिला ने भी उनका सहयोग किया था। पीड़ित के मुकदमा दर्ज कराने पर पुलिस ने महिला समेत तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बाद में जमानत पर तीनों रिहा हो गए। पीड़िता के पिता का कहना है कि अब केस में ट्रायल पूरा हो चुका है। जल्द ही इसमें फैसला आने वाला है। मगर, आरोपित उन्हें इस मामले में समझौता करने काे दबाव बना रहे हैं। वे कह रहे हैं कि अदालत में अपने बयान बदल दे। इससे इन्कार करने पर आरोपित जान से मारने की धमकी दे रहे थे।

पीड़ित ने बताया कि मंगलवार शाम तकरीबन पांच बजे उनके भाई और भतीजा बल्केश्वर घाट पर गए थे वहीं आरोपितों ने उन्हें घेर लिया। लाठी डंडों से उनको जमकर पीटा गया और मरणासन्न स्थिति में छोड़कर फरार हो गए। घाट पर मारपीट का वीडियो किसी व्यक्ति ने बना लिया। इसमें आरोपितों की दबंगई साफ दिख रही है। पीड़िता के पिता ने बताया कि मारपीट में घायल भाई को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है जबकि भतीजे को उपचार के बाद वे घर ले आए हैं। आरोपितों के खिलाफ कमला नगर थाने में तहरीर दे दी है और पुलिस इस वीडियो के आधार पर कार्यवाही में जुट गयी है।

Related Articles