आगरा। थाना डौकी क्षेत्र के गाँव नगला अमान के दलित सुरेश पुत्र दौजी राम घोड़ा बग्गी से सामान ढुलाई कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। लॉक डाउन के चलते सुरेश घर पर घोड़ा एंव उसके बछड़े की देख भाल कर रहे थे। आज दोपहर किसी समय पीड़ित सुरेश का घोड़ी का बछड़ा खूंटे से छूट कर आस कुमार के खेत में चला गया। बंजर खेत में घोड़ी के बछड़े का जाना दबंगों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने बछड़े को मौत के घाट उतार दिया।
बछड़े के मारने के बाद उक्त दबंग बछड़े को खेत में गड्डा खोद कर उसे दफनाने की फिराक में थे, तभी ग्रामीणों को दबंग आश कुमार पुत्र राजन सिंह खेत में गड्डा खोदते हुए दिखाई दिए तो घोड़ी के बछड़े के शव को देख ग्रामीणों ने बछड़े स्वामी सुरेश पुत्र दौजी राम को उक्त घटना की जानकारी दी।
पीड़ित सुरेश का आरोप है कि जब वह मौके पर पहुँचा तो दबंगों ने उसे गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी जिससे आहत होकर उसने डायल 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। सूचना पर डायल 112 एंव थाना डौकी पुलिस नगला अमान मौके पर पहुँची और दबंगों के ख़िलाफ़ कार्यवाई शुरू कर दी है।