Home » सोसाइटी शुल्क न देने पर दबंगों ने लाठी-डंडों से एक परिवार पर बोला हमला, महिला-बच्चों को भी नहीं छोड़ा

सोसाइटी शुल्क न देने पर दबंगों ने लाठी-डंडों से एक परिवार पर बोला हमला, महिला-बच्चों को भी नहीं छोड़ा

by admin

आगरा। थाना सदर ग्वालियर रोड स्थित गायत्री मनहर कॉलोनी में कुछ लोगों ने एक घर पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से लैस होकर आए दबंगों ने पीड़ित परिवार को जमकर पीटा। दबंगों ने महिलाओं और बच्चों को भी नहीं छोड़ा, उनके हाथ जो भी लगा उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की गई। जब पीड़ित परिवार भाग कर अपनी जान बचाने का प्रयास कर रहा था तो दबंगों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित परिवार ने इस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस से दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और अपनी सुरक्षा की मांग की है।

पीड़ित परिवार ने बताया कि सुबह सोसाइटी के कुछ सदस्य घर पर सोसाइटी का चंदा लेने के लिए आए थे लेकिन पीड़ित परिवार ने उस समय मना कर दिया और शाम को देने की बात कही। इस पर सोसायटी के सदस्य भड़क गए और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए वापस चले गए लेकिन 15 मिनट बाद ही सभी लोग लाठी-डंडों से लैस होकर आए और घर पर मौजूद सभी लोगों पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। दबंगों ने घर की महिलाओं और बच्चों तक को नहीं छोड़ा, जो भी उनके हाथ लगा लाठी-डंडों से उनकी जमकर पिटाई की।

इस घटना के बाद पीड़ित परिवार डरा और सहमा हुआ है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से अपनी सुरक्षा के साथ-साथ दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles