Home » बसपा ने आगरा की इन दो विधानसभा सीटों पर किया बदलाव, इन्हें बनाया प्रत्याशी

बसपा ने आगरा की इन दो विधानसभा सीटों पर किया बदलाव, इन्हें बनाया प्रत्याशी

by admin
BSP made changes in these two assembly seats of Agra, made them candidates

आगरा। बहुजन समाज पार्टी ने आगरा की 2 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर बदलाव किया है। बसपा के केंद्रीय कार्यालय से जारी हुए लैटर के मुताबिक जहां एत्मादपुर विधानसभा सीट से सर्वेश बघेल की जगह राकेश बघेल को टिकट दी है तो वहीं उत्तर विधानसभा सीट पर मुरारी लाल गोयल को हटाकर शब्बीर अब्बास को टिकट दी है। यह दोनों ही बतौर बसपा प्रत्याशी कल गुरुवार को नामांकन करेंगे।

गौरतलब है कि आगरा की सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा द्वारा 9 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए थे। जिसमें भाजपा ने 5 सीटों पर बदलाव करते हुए दूसरे प्रत्याशियों को टिकट दी। भाजपा के बैठाए इस समीकरण के बाद चुनाव जीतने के लिए बसपा की ओर से प्रत्याशियों के बदले जाने के संकेत दिए गए थे। इस पर अमल करते हुए बसपा ने फिलहाल 2 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों को बदल दिया है।

बताते चलें कि उत्तर विधानसभा सीट पर मुरारी लाल गोयल को हटाकर बसपा ने शब्बीर अब्बास को अपना प्रत्याशी बनाया है। शब्बीर अब्बास लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े रहे हैं। विभिन्न पदों पर उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई है। वहीं दूसरी ओर एत्मादपुर विधानसभा सीट पर राकेश बघेल को बसपा ने टिकट दी है। राकेश बघेल जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं और उन्होंने भी हाल ही में भाजपा पार्टी छोड़ बसपा की सदस्यता ग्रहण की है।

Related Articles