आगरा। बसपा पार्टी में समय खलबली मची हुई है। इस खलबली का कारण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक लेटर है जो वर्तमान जिला अध्यक्ष संतोष कुमार आनंद का है। बसपा के वर्तमान जिला अध्यक्ष संतोष कुमार आनंद के इस लेटर पैड पर पूर्व एमएलसी सुनील कुमार चित्तौड़, पूर्व एमएलए कालीचरन सुमन, पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमन, पूर्व एमएलए स्वदेश कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ भारतेंदु अरुण, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ मलखान सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह को पार्टी से निष्कासित करने की सूचना दी गई है।
इस लेटर पैड के मीडिया में वायरल होने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है तो पार्टी में भी हड़कंप का माहौल मचा हुआ है। बताते चलें कि बसपा सुप्रीमो पहले भी कई नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के मामले में पार्टी से निष्कासित कर चुकी है और इस बार तो उनके करीबी रहे जॉन कोऑर्डिनेटर पूर्व एमएलसी सुनील कुमार चित्तौड़ भी उनके निशाने पर आ चुके हैं। बताया जाता है कि बसपा सुप्रीमो ने जॉन कोऑर्डिनेटर सुनील चित्तौड़ सहित पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष, पूर्व मंत्री और उनके बेटे को एक बार फिर पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस पूरे मामले की जानकारी बहुजन समाज पार्टी आगरा के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार आनंद के लेटर के माध्यम से दी गई है।
सोशल मीडिया पर बसपा जिला अध्यक्ष का वायरल इस लेटर मैं साफ लिखा है कि उपयोग सभी लोगों को बसपा सुप्रीमो ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाया है। बसपा सुप्रीमो ने अपने सूत्रों और करीबियों से इन सभी की छानबीन की है। कई बार इन लोगों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर चेतावनी दी जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी इनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया जिसके कारण बसपा सुप्रीमो ने इन सभी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाते हुए निष्कासित कर दिया है।