Home » खेरागढ़ से बसपा प्रत्याशी गंगाधर कुशवाहा को मिला बी फ़ॉर्म, फेरबदल की आंशका पर लगा विराम

खेरागढ़ से बसपा प्रत्याशी गंगाधर कुशवाहा को मिला बी फ़ॉर्म, फेरबदल की आंशका पर लगा विराम

by admin
BSP candidate Gangadhar Kushwaha got B form from Kheragarh, put an end to the possibility of reshuffle

Agra. आगरा जिले में बसपा प्रत्याशियों की फेर बदल की लिस्ट में शामिल खेरागढ़ प्रत्याशी को आखिरकार पार्टी की सेवा का फल मिल ही गया। बुधवार शाम को खेरागढ़ से बसपा प्रत्याशी गंगाधर कुशवाहा को बी फॉर्म मिल गया। अब गंगाधर कुशवाहा आसानी से अपना नामांकन कर सकेंगे।

पिछले कई दिनों से बसपा की कई सीटों पर प्रत्याशियों के फेरबदल की चर्चाएं चल रही थी। इन चर्चाओं को बुधवार सुबह बल मिल गया। एत्मादपुर के साथ खेरागढ़ और उत्तर विधानसभा इनमें शामिल थी। उत्तर और खेरागढ़ के प्रत्याशी सुबह ही मंडल कॉर्डिनेटर के आवास पर पहुँच गए। बुधवार शाम तक बसपा ने अपने दो प्रत्यशियों को बदल दिया जिसमें एत्मादपुर और उत्तर विधानसभा शामिल थी लेकिन खेरागढ़ विधानसभा पर गंगाधर कुशवाहा को बरकरार रखा। गंगाधर कुशवाहा की ग्राउंड रिपोर्ट अच्छी थी और उन्हें पार्टी के प्रति निष्ठा और सेवा का फल मिला और उन्हें पार्टी की ओर से बी फॉर्म दिया गया।

आपको बताते चले कि खेरागढ़ से गंगधार कुशवाहा की टिकट काटे जाने को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता भी नाराज थे और मंडल कॉर्डिनेटर गोरेलाल के आवास पर ही जमे रहे। शाम को जब गंगाधर कुशवाहा को पार्टी की ओर से बी फॉर्म दिया गया तो सभी के खुशी का ठिकाना नहीं था। गंगाधर कुशवाहा कल गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

Related Articles