Home » प्रेमिका का रिश्ता कहीं और हो जाने से प्रेमी ने लाइव वीडियो पर किया आत्महत्या का प्रयास, फिर हुआ ये

प्रेमिका का रिश्ता कहीं और हो जाने से प्रेमी ने लाइव वीडियो पर किया आत्महत्या का प्रयास, फिर हुआ ये

by admin
Boyfriend committed suicide attempt on live video after girlfriend's relationship got somewhere else, it happened again

Agra. प्रेमिका का रिश्ता दूसरे युवक से तय हुआ तो तो प्रेमी ने सुसाइड करने का प्रयास किया। सुसाइड करने से पहले प्रेमी ने घर में फांसी का फंदा बनाया और फांसी लगाई जाने के सभी तरीकों का लाइव वीडियो बनाते हुए को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया तो वहीं अपने परिचितों को भी वह वीडियो भेज दी। जैसे ही उसके परिजनों ने यह वीडियो देखी, सभी के हाथ पांव फूल गए। तुरंत उसके परिजनों से संपर्क किया और इस पूरे घटना की जानकारी दी। परिजनों ने घर का दरवाजा तोड़ युवक को फांसी लगाने से बचा लिया। इस घटना ने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया है।

घटना एत्माद्दौला थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। बताया जाता है कि युवक की दोस्ती काफी समय से अपने ही क्षेत्र की एक युवती से थी। युवक उससे शादी करना चाहता था। पिछले दिनों युवती का रिश्ता कहीं और तय हो गया जो युवक को बर्दाश्त नहीं हुआ। उसने इस रिश्ते को करवाने के लिए सारे प्रयास किए। युवती के परिजनों ने युवक को समझाया तो युवक ने आगे से ऐसी गलती ना करने की बात कही लेकिन युवक युवती का रिश्ता तय होने से काफी परेशान था।

इससे परेशान युवक ने आत्महत्या का मन बना लिया। युवक ने शनिवार दोपहर खुद को कमरे में बंद कर लिया। उसने पहले युवती के साथ खिंचाए फोटो इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किए। इसके बाद फांसी लगाने का लाइव वीडियो बनाने लगा। वीडियो अपने 11 दोस्तों और रिश्तेदारों को टैग कर दिया। वीडियो देखकर वे लोग सन्न रह गए।

वीडियो देखने वालों ने परिजनों को कॉल करके बताया। इस पर परिजन कमरे में पहुंच गए। युवक को फंदे से उतारकर अस्पताल में भर्ती करा दिया। अपलोड किया वीडियो डिलीट कर दिया। थाना एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी ने बताया कि कुछ लोगों ने फोन करके घटना के बारे में बताया है। हालांकि युवक के घरवालों की तरफ से किसी ने जानकारी नहीं दी है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles