Home » तृणमूल कांग्रेस के मंत्री पर बम से हमला, रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का कर रहे थे इंतजार

तृणमूल कांग्रेस के मंत्री पर बम से हमला, रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का कर रहे थे इंतजार

by admin
Bomb attack on Trinamool Congress minister, waiting for train at railway station

वेस्ट बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में निमटीटा रेलवे स्टेशन पर अज्ञात हमलावरों द्वारा बम से हमला किया गया जिसके चलते मंत्री जाकिर हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पुलिस का कहना है कि मंत्री के साथ मौजूद कम से कम 2 लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस ब्लास्ट के माध्यम से किए गए हमले की रेल मंत्री पीयूष गोयल ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि, ‘मैं पश्चिम बंगाल के निमटीटा रेलवे स्टेशन पर हुए नृशंस बम हमले की निंदा करता हूं। इस हमले में जो घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए मैं प्रार्थना करता हूं।’

पुलिस के एक आला अधिकारी के मुताबिक श्रम राज्यमंत्री हुसैन स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर रात करीब 10:00 बजे कोलकाता जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे तभी उन पर यह हमला किया गया।इस हादसे में बताया गया कि मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुरा से विधायक और दो अन्य लोगों को जंगीपुरा उप संभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि मंत्री को पैरों और पेट के निचले हिस्से में चोटें आई हैं। उन्होंने कहा, ‘हम उन्हें कोलकाता के किसी अस्पताल में भेजने से पहले स्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं।’

टीएमसी से निकाले गए मुर्शिदाबाद ज़िला परिषद सभाधिपति मुशर्रफ हुसैन दावा किया है कि पार्टी के आंतरिक क्लेश का यह परिणाम है। पश्चिम बंगाल में इस साल मार्च अप्रैल में चुनाव होने वाले हैं।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।हालांकि इस घटना के बाद तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles