फ़िरोज़ाबाद। विगत दो दिनों से घर से लापता महिला का शव लतीफपुर रेल लाइन के पास पड़ा मिला। थाना नगला सिंघी पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
जानकारी के मुताबिक थाना नगला सिंघी के गांव पीपरिया निवासी मुरारी लाल की 65 वर्षीय पत्नी लोंगश्री देवी करीब एक माह से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी परिजनों ने उसका इलाज भी कराया किंतु मंगलवार शाम लोंगश्री अचानक घर से गायब हो गई। परिजनों ने उसकी कई जगह तलाश की किन्तु वह नहीं मिली। बुधवार सुबह सूचना मिली कि लतीफपुर के पास रेल लाइन के पास एक महिला का शव पड़ा है। सूचना पर परिजन पहुंचे तो शव लोंगश्री का निकला।
सूचना पर थाना नगला सिंघी पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। नगला सिंघी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि महिला के सिर पर चोट के निशान थे, महिला का शव पटरियों के बीच में रखा मिला है।