Home » जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, मामूली कार्यवाई के बाद वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, मामूली कार्यवाई के बाद वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

by admin

आगरा। सोशल मीडिया पर निबोहरा थाना क्षेत्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में किस तरीके से विवाद हो रहा है। वायरल वीडियो में पीछे से करुण क्रंदन और चीख की आवाजें भी आ रही है। दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और बीच-बीच में गोली की आवाज भी आ रही हैं। जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों ने जमकर उपद्रव किया।

दरअसल यह वीडियो निबोहरा थाना क्षेत्र के गांव बाग का बताया जा रहा है। दो दिन पूर्व हुए गांव बाग में विवाद के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, लाठी-डंडे चले, पथराव हुआ और जमकर फायरिंग भी हुई। मगर आरोप है कि इस मामले में इलाकाई पुलिस ने हल्की धाराओं में चालान कर पल्ला झाड़ लिया।

वीडियो वायरल होने के बाद इलाकाई पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। थाना पुलिस को पुलिस के आला अफसरों ने कड़ी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। अब देखना होगा कि निबोहरा पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाही करती है।

Related Articles