आगरा। नाली सफाई को लेकर दो पक्षों में इतना विवाद हो गया कि देखते ही देखते कहासुनी से शुरू हुआ मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। एक पक्ष के लोग नाली सफाई कर रहे युवक पर बुरी तरह टूट पड़े। वहीं पिट रहे युवक को बचाने आए परिवार के लोगों को भी उन्होंने नहीं बख्शा। इस संघर्ष में दूसरे पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। खूनी संघर्ष होने से पूरे गांव में दहशत का माहौल छा गया है।
घटना थाना डौकी क्षेत्र के पैंतीखेड़ा की है। बताया जाता है कि नाली चौक होने के कारण कल्ला खान नाम का युवक नाली की सफाई कर रहा था। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि नाली सफाई के दौरान दूसरे पक्ष के जमील, बबीन, शकील आदि दबंग लोगों ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया जिसका विरोध कल्ला ने किया तो दबंगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। जब परिवार के लोग कल्ला को बचाने के लिए पहुंचे तो उन पर भी जानलेवा हमला किया गया। इस घटना में पीड़ित पक्ष के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
इस मामले में पीड़ित पक्ष ने मेडिकल कराकर जानलेवा हमला करने वाले दबंगों के खिलाफ शिकोयत दर्ज कराई है। वहीं क्षेत्रीय पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।