Home » खेल प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के लिए भाजयुमो के कार्यकर्ता युवाओं से करेंगे संवाद

खेल प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के लिए भाजयुमो के कार्यकर्ता युवाओं से करेंगे संवाद

by admin
BJYM workers will interact with youth to promote sports promotion

आज ब्रज क्षेत्र कार्यालय में महानगर अध्यक्ष शैलू पण्डित के नेतृत्व में बैठक आहूत की गई, जिसमें सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम के तहत महानगर के युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना लक्ष्य रखा गया, इसमें लगभग 15 प्रकार के खेल आयोजित किये जायेंगे,बता दें इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा जो कि निशुल्क है व इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उपहार भी दिए जाएंगे।

इसके बाद युवोत्थान कार्यक्रम के तहत शहर के प्रोफेशनल युवाओं को आमंत्रित करके उनसे संवाद किया जाएगा, इस कार्यक्रम में युवा वकील, डॉक्टर, इंजीनियर एवं कई क्षेत्रों के प्रोफेशनल युवा शामिल होंगे, इसके युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को भाजपा की सदस्यता करवाने का लक्ष्य दिया गया। इसके लिए 75505403403 नम्बर जारी किया गया।

युवा मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा जगह जगह कैम्प व डोर टू डोर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।इसके उपरांत आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतियों पर चर्चा हुई। इस दौरान मुख्य रूप से युवा मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री गौरव राजावत एवं महानगर युवा मोर्चा के महानगर महामंत्री सौरभ ठाकुर, उपाध्यक्ष लोकेश पलिया, अनुग्रह अवस्थी, गोगा मौर्या, मंत्री जितेंद्र धाकड़, विक्रम जादोन, संचित कुलश्रेष्ठ, अक्षित जैन, सदस्य सोनिया कर्दम, मनोज बघेल, मनीष गौतम एवं युवा मोर्चा विधानसभा प्रभारी, संयोजक, युवा मोर्चा के सभी मण्डल अध्यक्ष एवं उनके महामंत्री उपस्थित रहे।

Related Articles