Home » सोशल मीडिया पर एडीएम प्रोटोकॉल के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे भाजपा कार्यकर्ता

सोशल मीडिया पर एडीएम प्रोटोकॉल के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे भाजपा कार्यकर्ता

by admin
BJP workers using abusive language for ADM protocol on social media

Agra. मर्यादित और संस्कारी कार्यकर्ताओं की पार्टी कही जाने वाले भाजपा का एक दूसरा चेहरा सभी के सामने आ रहा है। एडीएम प्रोटोकॉल पुष्पराज सिंह और भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रकरण में भाजपाइयों ने सारी मर्यादा को ही लांघ दिया है जिसके बाद सोशल मीडिया वॉर तेज हो गया है। भाजपाई महानगर अध्यक्ष के साथ हुए व्यवहार को दुर्व्यवहार की संज्ञा दे रहे हैं और अपनी तीखी प्रतिक्रियाओं को सोशल मीडिया पर तेजी के साथ कमेंट कर रहे हैं। एक भाजपाई ने तो सारी मर्यादाएं ही लांघ दी और एडीएम प्रोटोकॉल के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गालियां तक दे डाली।

मामला मंगलवार शाम का है। महानगर अध्यक्ष भाजपा भानु महाजन विधायक राम प्रताप चौहान के साथ पंचायत चुनावों के प्रमाण पत्र लेने के लिए पहुँचे थे। किसी बात को लेकर अचानक से भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन और एडीएम प्रोटोकॉल के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विधायक रामप्रताप चौहान बात कर रहे थे, तभी महानगर अध्यक्ष भाजपा भानु महाजन ने सीधी एडीएम प्रोटोकॉल से कहा ‘तमीज से बात करेगा तू’, यह सुनते ही एडीएम प्रोटोकॉल का पारा चढ़ गया और उन्होंने भी दो टूक शब्दों में कहा कि अभी नशा उतार दूंगा तुम्हारा।

एडीएम प्रोटोकॉल का यह व्यवहार भाजपाइयों को रास नहीं आया। सत्ता में होने के बावजूद प्रशासनिक अधिकारी द्वारा महानगर से इस तरह की बात करना भाजपा कार्यकर्ताओं को दुर्व्यवहार लगा और फिर सोशल मीडिया पर एडीएम प्रोटोकॉल पुष्पराज के खिलाफ जंग छिड़ गई।

कोई भाजपा कार्यकर्ताओं एडीएम प्रोटोकॉल का नशा उतारने की बात कह रहा है तो कोई उनके लिये हाय हाय कर रहा है। एक तो यहाँ से स्थानांतरण कराने तो कोई भाजपाई पंडित शैलू ने अपनी वॉल पर लिखा कि अब एडीएम प्रोटोकॉल का नशा उतरेगा। उनकी इस वाल के पर शिवराज ने कमेंट करते हुए एडीएम प्रोटोकॉल को गाली तक दे डाली।

इस समय सोशल मीडिया पर सभी लोग महानगर अध्यक्ष के पक्ष में अपनी फेसबुक पर एडीएम प्रोटोकॉल पुष्पराज सिंह के खिलाफ जमकर लिख रहे है तो वहीं भाजपा जनप्रतिनिधि भी एडीएम प्रोटोकॉल की शिकायत करने का मन बना लिया है। फिलहाल कुछ भी हो लेकिन जिस तरह से सोशल मीडिया पर भाजपा कार्यकर्ता अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आलाकमान अपनी छवि को बचाने के लिए ऐसे कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करेगा या फिर सरकार एडीएम प्रोटोकॉल के खिलाफ कार्रवाई कर ऐसे कार्यकर्ताओं को बढ़ावा देगी।

Related Articles