Home » पुलवामा शहीद की प्रतिमा के अनावरण के लिए भाजपा जनप्रतिनिधियों के पास समय नहीं

पुलवामा शहीद की प्रतिमा के अनावरण के लिए भाजपा जनप्रतिनिधियों के पास समय नहीं

by admin
BJP public representatives have no time to unveil the statue of Pulwama martyr

Agra. पुलवामा में शहीद हुए कौशल किशोर रावत की प्रतिमा अनावरण के लिए आगरा के जनप्रतिनिधियों के पास समय नहीं है, यह कहना है शहीद के परिजनों का। चिरईगांव स्थित शहीद कौशल कुमार रावत के प्रतिमा स्थल पर हुई एक प्रेसवार्ता के दौरान शहीद कौशल कुमार रावत की पत्नी व परिजन पत्रकारों से रूबरू हुए और अपना दुःख व्यक्त किया।

शहीद कौशल कुमार रावत के रिश्तेदार और पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश रावत ने बताया कि पूर्व में तय हुआ था कि 14 फरवरी 2021 को शहीद की प्रतिमा का अनावरण होगा। प्रतिमा अनावरण के लिए मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राजकुमार चाहर, राज्यमंत्री उदय भान सिंह सहित कई जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया लेकिन सभी ने अपने व्यस्त कार्यक्रमों का हवाला देकर 14 फरवरी को प्रस्तावित प्रतिमा अनावरण में आने में असमर्थता जता दी।

पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश रावत ने बताया कि सांसद राजकुमार द्वारा शहीद की प्रतिमा अनावरण के संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा लेकिन वहां से भी कोई उचित जवाब नहीं मिला।

पूर्व सैनिक सेवा संघ के अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा ने कहा कि शहीद कौशल का एक बेटा विदेश में रहकर पढ़ाई कर रहा है। वह वीरगति प्राप्त करने वाले अपने पिता की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम के लिए रुका हुआ है लेकिन जनप्रतिनिधियों पर समय ना होने से 29 शहीद पिता की प्रतिमा का अनावरण नहीं हो पा रहा है, इसके चलते वह अपनी पढ़ाई के लिए विदेश भी नहीं जा पा रहा।

शहीद के परिजनों का कहना था कि जब उनकी शहादत हुई और उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा था तो भारी संख्या में जनप्रतिनिधि पहुंचे थे। हर संभव मदद का आश्वासन जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया लेकिन विडंबना तो देखिए आज उन्हीं जनप्रतिनिधियों पर शहीद की प्रतिमा अनावरण के लिए समय नहीं है।

शहीद के परिजनों और सैनिकों ने प्रशासन को 15 दिन का समय दिया है। शहीद के परिजनों का कहना है कि उन्होंने प्रशासन को इनका समय दिया है, 15 दिन के अंदर यदि जनप्रतिनिधि के लिए कार्यक्रम निर्धारित होता है तो ठीक है नहीं तो अपने स्तर से प्रतिमा की तैयारी शुरू कर देंगे।

Related Articles