Home » रिंकू शर्मा हत्याकांड पर कंगना रनौत ने अरविंद केजरीवाल का करीब 5 साल पुराना ट्वीट किया शेयर, जताई उम्मीद

रिंकू शर्मा हत्याकांड पर कंगना रनौत ने अरविंद केजरीवाल का करीब 5 साल पुराना ट्वीट किया शेयर, जताई उम्मीद

by admin
Kangana Ranaut tweeted about 5 years old Arvind Kejriwal on Rinku Sharma murder case, expressed hope

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में हुई 25 वर्षीय रिंकू शर्मा की हत्या मामले को लेकर सियासत गरमाई हुई है। अब इस सियासी घमासान में अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी एंट्री कर ली है। बॉलीवुड की धाकड़ अभिनेत्री कंगना रनौत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का करीब 5 साल पुराना ट्वीट शेयर किया है।इस ट्वीट में अरविंद केजरीवाल को भी टैग किया गया है। अभिनेत्री ने इस ट्वीट में लिखा है कि उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री रिंकू शर्मा के घर जरूर जाएंगे।बता दे रिंकू शर्मा की हत्या करने के मामले में पुलिस ने पांचवें आरोपी को भी धर दबोचा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रिंकू शर्मा की हत्या बर्थडे पार्टी में झगड़े के दौरान हुई, जबकि रिंकू शर्मा के भाई मन्नू ने आरोप लगाया कि राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र करने के अभियान में सक्रिय रहने के चलते रिंकू की हत्या की गई है।

कंगना रनौत ने ट्विटर पर अरविंद केजरीवाल का 3 अक्टूबर 2015 का एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें मुख्यमंत्री ने लिखा था कि वे अखलाक के परिवार से मिलने के लिए दादरी जा रहे हैं। इस ट्वीट को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा- “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी, मैं वास्तव में आशा करती हूं कि आप रिंकू शर्मा के परिवार से मिलेंगे और उनका समर्थन भी करेंगे।आप एक राजनेता हैं और आशा हैं कि आप एक स्टेट्समैन भी बनेंगे।”

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1360414546578477060?s=19

पांचवें आरोपी की पहचान ताजुद्दीन (29) के रूप में हुई है जोकि पहले होम गार्ड के तौर पर कार्यरत था। इससे पहले पुलिस ने गुरुवार को चार अन्य आरोपियों जाहिद, मेहताब, दानिश और इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने कहा कि घटना की सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि आरोपी पीड़ित के घर की ओर लाठियां से लैस जा रहे हैं।

बता दें रिंकू शर्मा लैब टेक्निशियन के तौर पर कार्य करता था। फिलहाल इलाके में अप्रिय घटना से बचाव के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। रिंकू शर्मा की बुधवार को चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी।

Kangana Ranaut tweeted about 5 years old Arvind Kejriwal on Rinku Sharma murder case, expressed hope

इस बीच भाजपा की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता शुक्रवार को रिंकू शर्मा के परिजनों से मिले और उन्हें पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद भी दी। इसके साथ ही भाजपा नेता ने पीड़ित परिवार को दिल्ली सरकार से एक करोड़ रुपये की सहायता देने की मांग की है।

जबकि आम आदमी पार्टी ने एक बयान में आरोपलगाते हुए कहा कि दिल्ली में लचर कानून व्यवस्था के लिए गृह मंत्रालय जिम्मेदार है।दिल्ली में ऐसी वारदातें भी दर्शाती है कि गृह मंत्रालय दिल्ली में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में नाकाम है।बयान में कहा गया, ‘हम निर्मम हत्या की निंदा करते हैं और केंद्रीय गृह मंत्रालय से दिल्ली के लोगों में कानून-व्यवस्था के प्रति विश्वास बहाली के लिए तत्काल कदम उठाने का अनुरोध करते हैं।’

Related Articles