Home » कोठी मीना बाजार में छत्रपति शिवाजी स्मारक बनवाने को भाजपा विधायक ने शुरू की कवायद

कोठी मीना बाजार में छत्रपति शिवाजी स्मारक बनवाने को भाजपा विधायक ने शुरू की कवायद

by admin
BJP MLA started the exercise to build Chhatrapati Shivaji Memorial in Kothi Meena Bazar

Agra. कोरोना संक्रमण के कारण विधायक योगेंद्र उपाध्याय की कोठी मीना बाजार में छत्रपति शिवाजी के स्मारक बनवाये जाने की जो महत्वाकांक्षी योजना परवान नहीं चढ़ सकी, उस योजना को धरातल पर लाने की कवायदें शुरू कर दी है। सोमवार को विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर ऐतिहासिक तथ्यों व प्रमाणों के आधार पर खोजे गए छत्रपति शिवाजी महाराज के वास्तविक बंदीगृह ‘कोठी मीना बाजार’ में स्मारक बनाये जाने की मांग की। इसके साथ उन्होंने निर्माणाधीन छत्रपति शिवाजी म्यूजियम में प्राचीन आगरा से अर्वाचीन आगरा के व्यक्तित्व व कृतित्व के प्रस्तुतीकरण की मांग भी की।

विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात रखते हुए कहा है कि मुगल शहंशाह औरंगजेब ने छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके पुत्र को बंदी बना लिया था। उन्हें आगरा किला में बंदी बनाए जाने की बात कही जाती थी लेकिन ऐसा नहीं था। आरएसएस के सह-सरकार्यवाह डा. कृष्णगोपाल के निर्देशों पर उन्होंने इतिहासकार डा. सुगम आनंद और स्व. डा. अमी आधार निडर ने छत्रपति शिवाजी को आगरा में औरंगजेब द्वारा बंदी बनाए जाने के ऐतिहासिक तथ्य एकत्र किए। उन्होंने प्रमाणों के आधार पर कोठी मीना बाजार में शिवाजी को बंधक बनाकर रखे जाने का दावा किया था। इतिहासकारों व पुरातत्वविदों के विचारों, जयपुर राजघराने के तथ्यों, राजस्व अभिलेखों की जांच के बाद यह तथ्य सामने आया था कि शिवाजी को जयपुर के राजघराने की जी कोठी में रखा गया था। वह सवाई मिर्जा राजा मान सिंह के पुत्र राजा राम सिंह की थी जिसे आज मीना बाजार की कोठी के नाम से जाना जाता है।

BJP MLA started the exercise to build Chhatrapati Shivaji Memorial in Kothi Meena Bazar

इन ऐतिहासिक तथ्यों को सितंबर, 2018 में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करते हुए विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने कोठी मीना बाजार को शिवाजी महाराज के राष्ट्रीय स्मारक के रूप में विकसित करने की मांग की थी। यहां 100 फुट ऊंची घोड़े पर सवार छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा की स्थापना, संग्रहालय बनवाने और शिवाजी के शौर्य पर आधारित साउंड एंड लाइट शो कराने का सुझाव उन्होंने दिया और उसका ब्लू प्रिंट भी दिया। इस दिशा में कार्रवाई शुरू होती तब तक कोरोना वायरस के संक्रमण ने दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया। इससे कोठी मीना बाजार के प्रेरणा स्थल और पर्यटन आकर्षण केंद्र बनने में व्यवधान आ गया।

सोमवार को विधायक योगेंद्र उपाध्यक्ष ने कोठी मीना बाजार को छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन को इसके लिए आवश्यक निर्देश देने की मांग की। वहीं, शिल्पग्राम के नजदीक निर्माणाधीन छत्रपति शिवाजी म्यूजियम में उन्होंने प्राचीन आगरा से अर्वाचीन आगरा तक के ऐतिहासिक, आध्यात्मिक, साहित्यिक, राजनीतिक, पौराणिक, क्रांतिकारियों, शैक्षिक, व्यापारिक व गंगाजल के आगरा आगमन तक की घटनाओं, व्यक्तित्व व कृतित्व को दर्शाने को आवश्यक कार्रवाई कराने की मांग की।

Related Articles