Home » ईको में सवारी बनकर बदमाशों ने लूटे भाजपा नेता, पुलिस ने दर्ज़ किया मुक़दमा

ईको में सवारी बनकर बदमाशों ने लूटे भाजपा नेता, पुलिस ने दर्ज़ किया मुक़दमा

by pawan sharma

आगरा। बीती गुरूवार रात आगरा से डग्गेमार ईको में सवार होकर फतेहाबाद आ रहे दो भाजपा नेताओं को सवारी बनकर बैठे बदमाशों नेे डौकी क्षेत्र में लूटकर गाडी से उतार दिया और आगरा की ओर भाग गये। पीडित ने भाजपा नेताओं के साथ शु‌क्रवार को थाना डौकी में बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ के बृज क्षेत्र के संयोजक देवीलाल माहौर निवासी गंगौरा फतेहाबाद अपने साथी कामता प्रसाद निवासी हरिदासी का पुरा फतेहाबाद के साथ गुरूवार रात आगरा से फतेहाबाद आ रहे थे। रात करीब 11 बजे आगरा बस स्टैण्ड पर कोई गाडी नहीं थी तो उन्होंने एक प्राइवेट ईको गाडी जो फतेहाबाद जा रही थी उसमें बैठ गये।

उसमें दो सवारियां और बैठ गयी। रात करीब 11:45 बजे नवां मील स्थित विमल कृषि फार्म के पास चालक ने गाडी रोक ली और सवारी बनकर बैठे बदमाशों ने चाकू व तमंचा दिखाकर दोंनों से 1900 रूपये, तीन मोबाइल छीन लिये और गाडी से फैंक कर आगरा की ओर भाग गये।

दोंनों किसी तरह फतेहाबाद पहुंचे। शुक्रवार सुबह भाजपा जिलामंत्री बबिता चौहान के नेतृत्व में बडी संख्या में भाजपा नेता डौकी थाने पहुंचे और बदमाशों की तलाश कर उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Comment