Home » जिला पंचायत अध्यक्ष की चुनावी दौड़ में भाजपा ने विपक्षी दलों को पछाड़ा, 65 सीटों पर जीत की हासिल

जिला पंचायत अध्यक्ष की चुनावी दौड़ में भाजपा ने विपक्षी दलों को पछाड़ा, 65 सीटों पर जीत की हासिल

by admin
BJP beats opposition parties in the election race for District Panchayat President, winning 65 seats

उत्तर प्रदेश के 53 जिलों में शनिवार को हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मतदान के बाद बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटें जीतकर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है। बता दें मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए थे, जिनमें से 21 भाजपा के थे।इसके बाद 53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान कराया गया।

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में से भाजपा ने करीब 65 पर जीत हासिल की है, जबकि सपा के हाथ केवल 6 सीटें ही लगी हैं।वहीं 4 निर्दलियों के खाते में गईं हैं। बहरहाल लखनऊ, कानपुर, जौनपुर, हाथरस समेत 65 जिलों में बीजेपी के प्रत्‍याशियों की जीत से भाजपा कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज़ हैं।बता दें 29 जून को 75 जिला पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन हुआ था। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 75 जिला पंचायत अध्यक्ष सीटों में से 65 पर जीत हासिल की है।हम 2022 का विधानसभा चुनाव भी जीतेंगे।”

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश के 22 जिलों सहारनपुर, बहराइच, इटावा, चित्रकूट, आगरा, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अमरोहा, मुरादाबाद, ललितपुर, झांसी, बांदा, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, गोरखपुर, मऊ, वाराणसी, पीलीभीत और शाहजहांपुर में जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।जिसमें से इटावा में समाजवादी पार्टी की जीत हुई थी।वहीं शेष जिलों में भाजपा के उम्मीदवार विजयी रहे हैं।

प्रदेश के चंदौली, हापुड़, सुलतानपुर, मिर्जापुर, रायबरेली, मथुरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, हमीरपुर, मुजफ्फरनगर, सोनभद्र, बलिया, गाजीपुर, उन्नाव, हरदोई, कुशीनगर, मैनपुरी, प्रतापगढ़, कन्नौज, जालौन, महराजगंज, संत कबीरनगर, लखीमपुर, बदायूं, प्रयागराज, अमेठी, भदोही, बाराबंकी, फर्रुखाबाद, संभल, बस्ती, फतेहपुर, शामली, अलीगढ़, जौनपुर, कासगंज, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, एटा, अयोध्‍या, रामपुर, सीतापुर, औरैया, महोबा, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, अंबेडकरनगर, बरेली, कौशांबी, हाथरस, देवरिया और लखनऊ में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान संपन्न हुआ।

Related Articles