Home » अरबपति कपिल सिब्बल की छह साल में तीन गुना बढ़ी संपत्ति, पत्नी तक को दे रखा लोन

अरबपति कपिल सिब्बल की छह साल में तीन गुना बढ़ी संपत्ति, पत्नी तक को दे रखा लोन

by admin
Billionaire Kapil Sibal's assets increased three times in six years, gave loan to his wife

लखनऊ (26 May 2022)। धन कुबेर हैं कपिल सिब्बल। अरबपति सिब्बल लग्जरी गाड़ियों के हैं शौकीन। छह साल में तीन गुना बढ़ी संपत्ति। जानिए कितनी है संपत्ति और कितने का बांट चुके हैं लोन।

605.11 करोड़ की है संपत्ति
वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने बुधवार को राज्यसभा के लिए निर्दलीय नामांकन किया है। हालांकि उन्हें सपा ने समर्थन दिया है। उनके पास 605.11 करोड़ रुपये की संपत्ति है। नामांकन पत्र में उन्होंने 373 करोड़ 11 लाख 89 हजार 970 रुपये की चल और 232 करोड़ 48 लाख 87 हजार रुपये की अचल संपत्ति की घोषणा की है। वर्तमान में उनके पास 307 करोड़ 65 लाख 57 हजार 210 रुपये की चल और उनकी पत्नी के पास 68 करोड़ 46 लाख 32 हजार 760 रुपये की चल संपत्ति है। उनके पास हीरो होंडा बाइक, बुलेट के अलावा दो मर्सडीज समेत पांच वाहन हैं।#rajyasabha

2016 में ये थी स्थिति
साल 2016 में राज्यसभा चुनाव में उन्होंने नामांकन पत्र में बताया था कि उनके पास 171 करोड़ 42 लाख 78 हजार 976 रुपये की अचल संपत्ति है। 41 करोड़ 10 लाख 75 हजार 983 रुपये की चल संपत्ति सहित कुल 212 करोड़ 53 लाख 54 हजार 959 रुपये की संपत्ति बताई थी।

इतना बांट चुके हैं लोन
देश के पूर्व कानून मंत्री के पास दो लाख 41 हजार 42 रुपये नगद हैं। बैंकों में 85.37 करोड़ रुपये जमा हैं। उनके पास 44 लाख 33 हजार व पत्नी के पास एक करोड़ 35 लाख रुपये के जेवरात हैं। इसके अलावा उन्होंने पत्नी सहित अन्य लोगों को 164.84 करोड़ रुपये का ऋण दे रखा है।

कानून मंत्री भी रह चुके हैं सिब्बल
कपिल सिब्बल देश के कानून मंत्री भी रह चुके हैं। वह कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहे थे। इसी 16 मई को उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles