आगरा। तेज रफ्तार में बाइक से जा रहा सवार युवक नीलगाय से टकरा गया जिससे बाइक सहित युवक सड़क किनारे खाई में जा गिरा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार रामजी पुत्र लक्ष्मण सिंह 26 वर्ष निवासी खेड़ा हेलू थाना बसरेहर जिला इटावा गुरुवार को अपनी बहन की ससुराल बाह क्षेत्र के गांव केदार पुरा में अपनी मां को छोड़ने आया था। गुरुवार रात बाइक से वह अपने घर वापस इटावा बसरेहर जा रहा था। बताया गया कि तभी बाह-कचौरा मार्ग पर बड़ागांव हनुमान मंदिर के पास युवक की बाइक सड़क पार कर रही नीलगाय से टकरा गई। जिस कारण युवक बाइक सहित सड़क किनारे नीचे खाई में जा गिरा। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई जबकि युवक के पेट में नीलगाय का सीगं घुसने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी केंद्र बाह में इलाज को भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों युवक को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंचे परिजनों में युवक की मौत से कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। रिश्तेदारों के मुताबिक मृतक युवक अपने घर में इकलौता चिराग था। 3 वर्ष पूर्व युवक शादी हुई थी। दो छोटी बच्चियों के सिर से पिता का साया उठ गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट – नीरज परिहार तहसील बाह आगरा