मथुरा। बीती रात मथुरा के थाना बरसाना क्षेत्र के गोवर्धन बरसाना रोड पर एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। इस हादसे में युवक की मौत से मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और युवक की मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोपी पुलिस के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर दवाब बनाकर मामले को दबाने का भी आरोप लगाया।
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि मृतक साकिर बीती रात शादी समारोह से लौट रहा था। तभी डायल 100 पीआरवी यूपी 32 डी जी 1929 पर तैनात पुलिसकर्मियो ने उसे रोका और उसे गलत मामले में फंसाने की कहकर रुपये ऐंठना चाहते थे। इस कारण मृतक साकिर भागने लगा तो डायल 100 पीआरवी ने पीछा करते हुए मोटर साईकल पर सवार साकिर को टक्कर मार दी। इससे साकिर की मौके पर ही मौत हो गयी।
मृतक के परिजनों ने बताया कि साकिर की डायल 100 पी आर वी की टक्कर से मौत हुई है। यह प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें बताया है लेकिन पुलिस ने मौके पर दवाब बनाया। शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। इतना ही नही दोषी पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए पुलिस ने दवाब बनाकर सभी को डरा दिया है।
इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया कि बीती रात एक्सीडेंट में युवक की मौत हुई है। इस मामले में मृतक के भाई ने तहरीर दी है जिस पर मुकदमा लिखा गया है। यह एक्सीडेंट पीआरवी से हुआ है। इस मामले की जांच की जा रही है।