Home » मैक्स की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मैक्स की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

by admin
Bike rider dies due to Max's grip, there is uproar among family members

बाह। थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत गांव नदगवां में मार्ग पर एक तेज रफ्तार मैक्स ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में लेकर टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई।वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार गजेंद्र सिंह पुत्र अगर सिंह उम्र करीब 30 वर्ष निवासी गांव नदगवां थाना खेड़ा राठौर परिजनों के मुताबिक गुरुवार को युवक बाइक द्वारा अपने घर से बाहर किसी काम से जा रहा था। तभी गांव के ही पास मार्ग पर तेज रफ्तार सामने से आ रही एक मैक्स गाड़ी ने युवक की बाइक को अपनी चपेट में लेकर टक्कर मार दी। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और निजी वाहन से गंभीर घायल युवक को इलाज के लिए लेकर सीएचसी केंद्र बाह में पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

परिजनों की तहरीर पर मैक्स गाड़ी एवं लापरवाह चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं अचानक हुई युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Related Articles