आगरा। थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव बिजौली केंजरा मार्ग पर मरीज को लेने गई खड़ी एंबुलेंस में पीछे से बाइक सवार ने ठोकर मार दी। विरोध करने पर दबंग बाइक सवार युवक ने एंबुलेंस कर्मी के साथ जमकर मारपीट की जिस पर एंबुलेंस कर्मी ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार कस्बा बाह क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह पर एंबुलेंस पर तैनात कर्मी सनी कुमार सोमवार शाम को मरीज की सूचना पर क्षेत्र के केंजरा मार्ग स्थित बिजौली गांव में गया था। मार्ग किनारे खड़ी एंबुलेंस में मरीज को बैठाया जा रहा था, उसी दौरान एक स्प्लेंडर बाइक सवार युवक ने अपनी बाइक से एंबुलेंस में पीछे से ठोकर मार दी। जिसका एंबुलेंस कर्मी द्वारा विरोध करने पर दबंग बाइक सवार युवक ने गाली गलौज करते हुए एंबुलेंस कर्मी सनी कुमार के साथ जमकर मारपीट की, जिसे वहां मौजूद महिला आशा कार्यकत्री सहित अन्य लोगों ने बचाया।
एंबुलेंस में मरीज को लेकर सनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। पीछे सहित दबंग बाइक सवार आया और एंबुलेंस कर्मी को जान से मारने की धमकी देकर गया। जिस पर दहशत में आए एंबुलेंस कर्मी थाना बाह पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराकर प्रार्थना पत्र देकर दबंग बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल युवक का पता नहीं चल सका है कि वह दबंग युवक कौन था।
रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9