आगरा। अनलॉक 1 में जीआरपी को पहली बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी आगरा कैंट ने राजधानी एक्सप्रेस बेंगलोर – नई दिल्ली में भाई बहन को मादक पदार्थ गांजे के साथ आगरा कैंट स्टेशन से गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में गांजे के साथ हुई गिरफ्तारी से रेलवे में भी हड़कंप मचा हुआ है। जीआरपी आगरा कैंट ने दोनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है तो वहीं गांजा तस्करी के इस गिरोह के नेटवर्क को तोड़ने में जुट गई है।
लॉकडाउन के दौरान कुछ शर्तों के साथ शुरू हुए ट्रेनों के संचालन के साथ ही ट्रेनों के माध्यम से तस्करी करने वाले गिरोह भी सक्रिय हो गए है। ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने ले लिये जीआरपी और आरपीएफ संयुक्त रूप से जुटी ही है। जीआरपी कैंट इंस्पेक्टर विजय चक ने बताया कि मुखबिर तंत्र से मिली सूचना पर जीआरपी व आरपीएफ की दो चेकिंग टीम बनाई गई थी। बेंगलुरू – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के कैंट स्टेशन पहुँचने पर चेकिंग की गई तो प्लेटफॉर्म नंबर 2 से एक युवक व युवती को गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। यह दोनों सगे भाई बहन है। युवक का नाम किशन और युवती का नाम सुमन है। यह दोनों मूलरूप से जौनपुर के रहने वाले है लेकिन वर्तमान में दिल्ली में रह रहे हैं।
जीआरपी इंस्पेक्टर विजय चक में बताया कि इनके पास से 6 किलों गांजा बरामद हुआ है। यह दोनों विशाखापटनम की ओर से इस गांजे को लाये थे और नई दिल्ली ले जा रहे थे। इंस्पेक्टर विजय चक ने बताया कि पूछताछ में राजू नाम के व्यक्ति का नाम सामने आया है। इस पूरे मामले में विस्तृत जांच की जा रही है कि अवैध रूप से गांजे की तस्करी का यह नेटवर्क कहाँ से संचालित हो रहा है। फिलहाल जीआरपी मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। तस्करों व अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सुरक्षा और मजबूत कर दी है।