Home » नकली नोट छापने वाले बड़े रैकेट का हुआ पर्दाफाश, पँचायत चुनाव में 100 करोड़ खपाने की थी तैयारी

नकली नोट छापने वाले बड़े रैकेट का हुआ पर्दाफाश, पँचायत चुनाव में 100 करोड़ खपाने की थी तैयारी

by admin
Big racket printing fake currency was exposed, preparations were made to spend 100 crores in Panchayat elections

फ़िरोज़ाबाद। भारतीय नकली नोट छापने वाले एक बड़े रैकेट का फिरोजाबाद पुलिस ने खुलासा किया है। फिरोजाबाद पुलिस ने इस पूरे रैकेट को चला रहे सरगना तेजेंद्र सिंह सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही के दौरान लगभग दो लाख के नकली नोट साथ-साथ नकली नोट छापने के उपकरण भी बरामद किए हैं। इस पूरे मामले का खुलासा एसएससी अजय कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान किया।

एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि नकली करेंसी को छापने का बड़े पैमाने पर अंतरराज्यीय गिरोह काम कर रहा है। इन नकली नोटों को जिला पंचायत चुनाव में खपाने की तैयारी थी। शिकोहाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में नकली करेंसी छापने का कारोबार करने वाला गैंग सक्रिय है। मुखबिर खास से सूचना मिली और आवास विकास कॉलोनी में छापामार कार्रवाई को अंजाम देते हुए नकली भारतीय करेंसी छापते हुये सरगना तेजेंद्र सिंह सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल जरूर देखने को मिला लेकिन स्थिति को संभाला गया और इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया गया।

नकली नोट बनाने का तेजेन्द्र सिंह सरगना :-

एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि इस पूरे कारोबार को तेजेंद्र सिंह नामक युवक अंजाम दे रहा था। तेजेंद्र सिंह मुख्य रूप से पंजाब का रहने वाला है जो दिल्ली के विभिन्न थाना क्षेत्रों से भी अपराधिक वारदातों में जेल जा चुका है। पूछताछ में पता चला है कि तेजेंद्र को जिला पंचायत चुनाव के लिए नकली नोट छापने की बड़ी खेप का आर्डर मिला था।

तेजेन्द्र पर दर्ज हैं 1 दर्जन से अधिक मुकदमे:-

एसएससी अजय कुमार ने बताया कि तेजेंद्र पर करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। गैंग का सरगना तिहाड़ जेल भी जा चुका है। इस बार तेजिंदर सिंह चौथी बार नकली नोट बनाने के कारोबार में पकड़ा गया है, तेजेंद्र पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

100 करोड़ का था टारगेट-

एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि तेजेन्द्र सिंह से पूछताछ में उसने बताया है कि उसे 100 करोड़ के नकली नोट छापने का आर्डर मिला था। इन नकली करेंसी को पूरे आगरा मंडल में पंचायत चुनाव के दौरान खपाने की तैयारी थी।

नकली नोट छापने के उपकरण बरामद:-

एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि छापामार कार्यवाही के दौरान घर से नकली नोट छापने की मशीन, भारी मात्रा में उपकरण व अवैध असलाह बरामद किये गये। नकली नोट छापने का रैकेट चला रहे तेजेंद्र उर्फ काका के साथ पुत्र हरभजन सिंह निवासी गुरूद्धारा सिंह साहब ब्लाॅक नौ मोती नगर के साथ सन्तोष उर्फ सलीम पुत्र मैकूलाल निवासी आवगंगा ओमनगर थाना शिकोहाबाद, जितेंद्र पुत्र रामकेश कठेरिया निवासी मैनपुरी चैराहा आवगंगा रोड ओमनगर थाना शिकोहाबाद, दिलीप उर्फ छोटे पुत्र पातीराम निवासी आवास विकास कालोनी शिकोहाबाद, दीपक उर्फ गुड्डू पुत्र रामवीर निवासी हीरानगर कस्बा व थाना शिकोहाबाद को भी गिरफ्तार किया गया।

रिपोर्ट – सुनील निषाद, फ़िरोज़ाबाद

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles