Home » भेलपुरी वाले ने 300 लोगों को जालसाज़ी में फंसा लगाया करोड़ों रुपये का चूना

भेलपुरी वाले ने 300 लोगों को जालसाज़ी में फंसा लगाया करोड़ों रुपये का चूना

by admin
Bhelpuri man trapped 300 people in fraud, duped of crores of rupees

Mathura. कस्बा नौहझील से पांच करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी का आरोप भेलपुरी बेचने वाले युवक पर है। आरोप के मुताबिक भेलपुरी बेचने वाले युवक ने करीब 300 लोगों को अपनी जालसाजी के जाल में फंसाया और करोड़ो रुपये लेकर फरार हो गया। जब लोगों को जालसाजी का पता चला तो उन्होंने थाना नौहझील में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

जानकारी के अनुसार नौहझील के बाजना मार्ग नगर निवासी आरोपी नरेंद्र पुजारी कस्बे के चामड़ चौराहे के पास पिछले 16 वर्षों से भेलपूरी का ठेला लगाता था। इस दौरान उसने लोगों को झांसे में लेकर कई कमेटी बनाईं। ज्यादा ब्याज देने की कहकर लोगों से रुपये जमा कराने लगा। बताया जा रहा है कि करीब 300 लोग उसके झांसे में आ गए।

नरेंद्र पुजारी ने कई लोगों को साल के साल ब्याज के साथ रकम लौटाई थी, जिससे लोग उसके विश्वास में आ गए। लालच में आकर लोग ज्यादा से ज्यादा अपना पैसा उसके पास जमा करने लगे। आरोप है कि 20 नवंबर की रात वह लोगों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया। इसकी सूचना पर लोग उसके घर पहुंचे। वहां उसकी पत्नी और बच्चे मिले। पूछने पर आरोपी की पत्नी ने कहा उसे पता नहीं है कि नरेंद्र कहां गया है। छह दिन बीत जाने के बाद भी परिजनों ने न तो उसे ढूंढने का प्रयास किया और न ही थाने में तहरीर दी। इस पर लोगों ने जालसाजी की शिकायत थाने में की। लोगों ने बताया कि आरोपी द्वारा लोगों से लगभग चार से पांच करोड़ रुपये की ठगी की गई है।

जालसाजी का शिकार बने लोगों में महेंद्र गुप्ता, शंकर त्रिपाठी, अनिल अग्रवाल, हप्पू वार्ष्णेय, कोमल वार्ष्णेय, नानकचंद, कुमरपाल, अनुपम अग्रवाल, रजनी देवी, भगवान सिंह, पिंटू सेठ, महावीर वार्ष्णेय, मदन कुशवाह, संजीव गर्ग, खेमचन्द, राहुल अग्रवाल, मुकेश शर्मा, हरिओम गुप्ता, राजू, विक्की, विनोद पुजारी आदि लोग शामिल हैं।

Related Articles