आगरा। एक थैला बदल सकता है कल, पॉलिथीन नहीं, कपड़े का थैला अपनाएं। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद ‘अमृतम’ द्वारा “पॉलिथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ” अभियान की शुरुआत करते हुए ताज नगरी को स्वच्छ और हरित बनाने का संकल्प लिया गया। बुधवार को ताज नगरी स्थित पार्श्वनाथ पंचवटी अपार्टमेंट से पर्यावरण बचाने की ये संकल्प यात्रा शुरू हुई। कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों के बीच 500 कपड़े के थैलों का वितरण किया गया। अपार्टमेंट में निवास कर रहे करीब 400 परिवारों को पर्यावरण की रक्षा का संकल्प दिलाया गया और यह संदेश दिया गया कि खरीदारी के समय पॉलिथीन की जगह कपड़े के थैले का उपयोग करें।
संस्था के अध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता (राम भाई) ने बताया कि यह जागरूकता अभियान पूरे वर्ष विभिन्न स्थानों पर चलाया जाएगा। प्रत्येक स्थान पर 500 कपड़े के थैले वितरित किए जाएंगे ताकि पर्यावरण के प्रति जनमानस में चेतना जागे।
संस्थापक संरक्षक उमेश बाबू अग्रवाल ने कहा कि पॉलिथीन न केवल भूमि को प्रदूषित करती है, बल्कि वायुमंडल में जहर घोलती है। जलवायु परिवर्तन का एक बड़ा कारण प्लास्टिक और पॉलिथीन का अत्यधिक उपयोग है। हमें छोटे स्तर से ही सही, पर इसके बहिष्कार की पहल करनी होगी।
संस्था के सचिव राजीव गोयल ने जानकारी दी कि इस अभियान के अगले चरण में गुरुवार को फुव्वारा चौक पर ठंडे दूध व शरबत की प्याऊ के साथ-साथ पौधों एवं कपड़े के थैले का वितरण भी किया जाएगा, जिससे गर्मी में राहत के साथ हरियाली को भी बढ़ावा मिले।
इस अभियान में प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष मयंक जैन, महिला प्रभारी उपाध्यक्ष रेखा अग्रवाल, पर्यावरण उपाध्यक्ष विकास गोयल, संस्थापक/ संरक्षक उमेश बाबू अग्रवाल, विजय अग्रवाल, आर एस गुप्ता, गौरव बिंदल, मनीष अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, सत्यप्रकाश जैन, दीपक भार्गव,भावना भार्गव, सीए पीयूष गोयल ,विकास वर्मा , पारसनाथ पंचवटी अपार्टमेंट के सचिव हरीश आहूजा, गौरव बिंदल आदि उपस्थित रहे।