Home » भाकियू ने घेरा एत्मादपुर थाना, सिपाहियों पर नशे की हालत में किसान से मारपीट करने का आरोप

भाकियू ने घेरा एत्मादपुर थाना, सिपाहियों पर नशे की हालत में किसान से मारपीट करने का आरोप

by admin

आगरा। एत्मादपुर में सब्जी मंडी से लौट रहे किसान के साथ सिपाहियों द्वारा मारपीट का आरोप लगाते हुए दर्जनों किसानों ने महिलाओं सहित थाने का घेराव कर दिया। किसान को छोड़े जाने और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही होने तक किसानों ने थाने में ही धरना शुरू कर दिया।

मामला थाना एत्मादपुर क्षेत्र के स्टेशन रोड़ का है जहां थाना क्षेत्र के गांव शीशिया का निवासी सुनील पुत्र हरी सिंह बुधवार रात करीब 8:00 बजे सिकंदरा मंडी से सब्जी बेचकर वापस आ रहा था। तभी कोबरा पुलिस के दो सिपाहियों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि दोनों सिपाही शराब के नशे में थे और उन्होंने किसान सुनील से ₹1000 की मांग की जिसका विरोध करने पर सिपाहियों ने सुनील को जमकर पीटा। यह देखकर सुनील के साथ अन्य किसान डर की वजह से मौके से भाग गए और इसकी सूचना सुनील के परिजनों को दी तो वहीं पुलिस कर्मी सुनील को थाने ले आए। परिजनों का आरोप है कि थाने के अंदर भी सुनील के साथ मारपीट की गई है जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। इसी मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष विपिन यादव के नेतृत्व में दर्जनों किसान महिलाओं सहित एत्मादपुर थाने पहुंच गए जहां पुलिस द्वारा उचित आश्वासन न मिलने पर थाने पर ही धरना शुरू कर दिया।

पीड़ित के परिजनों सहित धरने पर बैठे किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब तक किसान को बिना किसी केस के छोड़ा नहीं जाता और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही का आश्वासन नहीं मिलता तब तक धरना चलता रहेगा। वहीं इस मामले की जानकारी के लिए क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अर्चना सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी ड्यूटी हाथरस में लगी है लेकिन फोन से मामले की जानकारी हुई है। किसान पर धारा 151 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। किसान के परिजनों और किसान यूनियन के आरोपों की जांच की जाएगी, अगर कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles