Home » सैन्य अभ्यास में पोखर में गिरी जिप्सी को 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर

सैन्य अभ्यास में पोखर में गिरी जिप्सी को 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर

by admin

आगरा। मलपुरा के खलुआ गांव की पोखर में पैराशूट के साथ गिरी जिप्सी को आखिरकार सेना ने बाहर निकाल लिया है। सेना की जिप्सी को बाहर निकालने के लिए सेना की ओर से बृहस्पतिवार सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था। सेना के इस रेस्क्यू ऑपरेशन को देखने के लिए ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गयी लेकिन सेना ने मोर्चा संभाल किसी को भी पास जाने नहीं दिया। सेना को दोपहर तक इसमें सफलता मिल गयी। पैरा ब्रिगेड के गोताखोरों ने लगभग 20 फुट नीचे जाकर इस जिप्सी को खोज निकाला और फिर क्रेन के माध्यम से इस जिप्सी को बाहर निकाला गया। लगभग 20 घंटे बाद जिप्सी के बाहर निकलने पर सेना ने भी राहत की सांस ली।

बुधवार को मलपुरा पैरा ड्रॉपिंग जोन में अभ्यास के दौरान हवाई जहाज से पैराशूट के साथ जिप्सी को गिराया गया था लेकिन यह पैराशूट ड्रॉपिंग जोन से दो किलोमीटर दूर खलुआ गांव की पोखर में जा गिरी। इस घटना से एक दम आवाज हुई जिससे गाँव में भी हड़कंप मच गया। जानकारी होने पर सेना के लोग भी गांव पहुँच गए और जिप्सी को ढूढने के लिए आपरेशन चलाया गया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इसलिए बृहस्पतिवार सुबह दलबल के साथ सेना ने ऑपरेशन शुरु किया। पैरा ब्रिगेड के गोताखोर पोखर में उतरे और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 20 फुट गहराई में जिप्सी की जानकारी हुई। पैरा ब्रिगेड के गोताखोर ने इसकी जानकारी दी और फिर क्रेन के माध्यम से जिप्सी को बाहर निकाला गया।

इस ऑपरेशन के दौरान मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार दोपहर अचानक से बहुत तेज आवाज हुई तो सभी ग्रामीणों ने पोखर की ओर दौड़ लगा दी थी। इस घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल भी बन गया तो कुछ घंटों बाद ही सेना के लोग भी यहां पहुंच गए और तलाश शुरू कर दी। पता चला कि पोखर में सेना की जिप्सी गिरी है। आज सुबह से ही सेना इस जिप्सी को निकालने के लिए अपनी ऑपरेशन में लगी हुई थी। सेना को सफलता भी मिल गई है और पोखर से जिप्सी को बाहर निकाल लिया गया है।

Related Articles