फिरोजाबाद। यमुना की खादरों में बसे माता सीयर देवी के मंदिर पर दो दिवसीय मेले का गुरुवार को शुभारंभ हो गया। पहले दिन दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर नेजा चढ़ाया। मेले में कई प्रांतों से श्रद्धालु मां के दर्शनों को आ रहे हैं।
मेले का शुभारंभ कमेटी अध्यक्ष कपूर चंद्र ने दीप प्रज्ज्वलित व संरक्षक देवकरन दिलावर ने नारियल फोड़कर किया। दिलावर जी ने कहा कि मेला भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने और आपसी मेल बढ़ाने में सहायक हैं। भारतीय संस्कृति को बचाए रखने के लिए समय-समय पर मेलों का आयोजन होता रहना चाहिए।
मंदिर महंत कालीदास बाबा ने बताया कि मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। निषाद समाज की आराध्य माता सीयर देवी पर नेजा चढ़ाने को लेकर भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर परिसर में पहले दिन काफी दूर तक दुकानें लगी हुई थीं। हजारों श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया। मेले में बच्चों ने झूले व चांट पकौड़ी का आनंद लिया। वहीं सुबह के समय मंदिर प्रांगण में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। सुरक्षा को लेकर व्यापक पुलिस बल तैनात रहा। शुक्रवार को दंगल का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान रामनाथ, प्रदीप वर्मा, सुनील कुमार निषाद, महेंद्र सिंह निषाद, मूलचंद्र, रविशंकर, महावीर सिंह, रामेश्वर दयाल, रोमन सिंह, चोखेलाल, प्रताप सिंह, शंभूदयाल ठेकेदार, शिवचरन, प्रेम सिंह, कैलाशचन्द्र, भीकम सिंह, नारायण शास्त्री, विक्रम सिंह, भोजराज, महीपाल निषाद सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।