Home » फ़र्ज़ी डीआईजी बन मांगे पैसे, पुलिसकर्मियों पर झाड़ रहा था रौब, फिर ऐसे हुआ ख़ुलासा

फ़र्ज़ी डीआईजी बन मांगे पैसे, पुलिसकर्मियों पर झाड़ रहा था रौब, फिर ऐसे हुआ ख़ुलासा

by admin
Became a fake DIG, asked for money, was scolding the policemen, then it was revealed like this

Mathura. वृंदावन कोतवाली क्षेत्र इलाके से पुलिस ने फर्जी डीआईजी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। युवक ने अपने को पुलिस का आला अधिकारी बताते हुए कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया था। शनिवार की देर शाम पुलिस ने इस्कॉन मंदिर के पास से उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया और कानूनी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

बताया जाता है कि आरोपी युवक अपने आप को पुलिस विभाग का डीआईजी बता कर इस्कॉन मंदिर के पदाधिकारियों से जबरन पैसे ट्रांसफर करने का दवाब बना रहा था। ऐसा न करने पर उसने पूछताछ शुरु कर दी। मंदिर के पदाधिकारियों से कहासुनी होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक से पूछताछ करने लगी। आरोपी अभिजीत फर्जी डीआईजी बन कर पुलिसकर्मियों पर भी रौब झाड़ने लगा। अपने आप को डीआईजी बताने पर पुलिस को शक हुआ और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला खुल गया।

आरोपी युवक अभिजीत कोलकाता का रहने वाला है। हाल ही में गुड़गांव के सेक्टर 47 पार्ट सी में रह रहा था। पुलिस अधिकारी ने आरोपी युवक के अपराधिक गतिविधियां निकाल रही हैं। फिलहाल आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया शनिवार की देर रात को वृंदावन कोतवाली में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो अपने आप को डीआईजी आईबी बता रहा था। छानबीन करने के बाद आरोपी फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था।

Related Articles