Home » कोरोना वायरस के चलते भालू संरक्षण केंद्र को पर्यटकों के लिए किया गया बंद

कोरोना वायरस के चलते भालू संरक्षण केंद्र को पर्यटकों के लिए किया गया बंद

by admin

आगरा। कोरोना वायरस के चलते सोमवार को भारत सरकार के पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय की ओर से ताजमहल सहित देश के ऐतिहासिक स्मारकों को बंद किए जाने की घोषणा हुई तो उसके अगले दिन मंगलवार को प्रमुख सचिव वन एवं वन मंत्रालय की ओर से जारी हुए निर्देश के बाद सूर सरोवर स्थित भालू संरक्षण केंद्र को भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया।

बताते चलें कि सूर सरोवर में भालू संरक्षण केंद्र स्थित है और इसे देखने के लिए भारी संख्या में पर्यटक सूर सरोवर पहुंचते है लेकिन कोरोना वायरस के चलते भालू संरक्षण केंद्र को भी बंद किया गया है जिसकी जानकारी राष्ट्रीय चंबल सेंचुरी प्रोजेक्ट के डीएफओ आंनद कुमार ने की।

चंबल सेंचुरी प्रोजेक्ट के डीएफओ आनंद कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते भालू संरक्षण केंद्र को बंद करने के निर्देश मिले हैं क्योकि भारी संख्या में पर्यटक सूर सरोवर के साथ भालू संरक्षण केंद्र को देखने आते है। कोरोना एक संक्रमित बीमारी है इसलिए अग्रिम आदेश तक भालू संरक्षण केंद्र को बंद किया गया है। भालू संरक्षण केंद्र को बंद किए जाने से पर्यटकों में भी मायूसी देखने को मिली है, आज भी काफी संख्या में पर्यटक भालू संरक्षण केंद्र को बिना निहारे ही वापस लौटे हैं।

Related Articles