मथुरा। बांके बिहारी के दर्शन के लिए आतुर भक्तों को एक बार फिर उनके दर्शन के लिए इंतजार करना होगा। कोरोना संक्रमण के कारण सात माह बाद खुले बिहारी जी के पट दो दिन के दर्शनों के बाद एक बार फिर से बंद हो रहे हैं। 19 अक्टूबर से बिहारी जी के पट अगले आदेश तक अनिश्चितकालीन के लिए बंद होंगे। मंदिर की प्रबंधन समिति जल्द ही ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था कर रही है और भक्तों को दर्शन से पहले पंजीकरण कराना होगा जिसके बाद वह दर्शन कर सकेंगे।
17 अक्टूबर दिन शनिवार को नवरात्र के पहले दिन बांके बिहारी जी के पट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे सभी व्यवस्था चौपट हो गई थी। पहले दिन ही करीब 20 हजार श्रद्धालु बांके बिहारी के दर्शन के लिए पहुँचे जबकि मंदिर प्रशासन ने गोविंदा के नियमों को ध्यान में रखते हुए 1 दिन में 400 श्रद्धालुओं के दर्शन करने की व्यवस्था बनाई थी। अत्यधिक भीड़ के कारण शारीरिक दूरी की व्यवस्था तार-तार हो गई।
मंदिर प्रबंधन ने शनिवार शाम से मंदिर की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कराने की व्यवस्था की थी लेकिन यह व्यवस्था भी फैल हो गयी जिसके कारण रविवार सुबह से ही श्रद्धालुओं को लाइन लगाकर बिना पंजीकरण के ही दर्शन कराए गए। मंदिर से लगभग आधा किलो मीटर अधिक दूरी तक भक्तों की लाइन लग रही। भीड़ को देख दोपहर में प्रबंधन ने फैसला लिया कि 19 तारीख से अगले आदेश तक मंदिर के पट फिर बंद किए जा रहे हैं।
मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि भक्तों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि 19 तारीख से अगले आदेश तक मंदिर बंद रहेगा। श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की जा रही है। इस व्यवस्था में अभी कुछ खामियां हैं, इन खामियों को दुरुस्त किया जा रहा है जिसके बाद ही मंदिर के पट खोले जाएंगे।