आगरा। कस्बा पिनाहट में बैंक परिसरों में बैंक कर्मियों की मनमानी से खाताधारक ग्रामीण सप्ताह भर से लाइन में लगने के बाद हताश होकर घर वापस लौट जाते हैं।पीड़ित लोगों ने बैंक कर्मियों पर मनमानी का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार कस्बा पिनाहट क्षेत्र में स्थित ज्यादातर बैंकों का हाल बुरा है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि कस्बा की ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में खाता धारक करीब 1 हफ्ते से परेशान हैं। बैंक कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कई किलोमीटर दूर से चलकर आने वाले खाताधारक कई घंटे इंतजार करने के बाद वापस लौट रहे हैं। इन खाताधारकों में कई तो बहुत ही लाचार और वृद्ध लोग हैं, जिन्हें देखकर भी इन लापरवाह बैंक कर्मियों का दिल नहीं पसीजा है। बुधवार को तो एक बुजुर्ग बैंक कर्मियों के सामने ही रो पड़ा। उसका कहना था कि वह कई दिनों से बैंक के चक्कर काट रहा है घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी बैंक कर्मी उसकी एक नहीं सुनते हैं।
जब मीडिया कर्मियों की टीम ग्रामीण बैंक पहुंची तो देखा कि बाहर नेटवर्क नहीं है का बोर्ड लगा था और अंदर अपने चहेतों को पैसों की निकासी कर रहे थे और दर्जनों लोग बैंक परिसर में निकासी की आस में देर शाम तक बैठे रहे। लोगों का कहना है कि आए दिन इस बैंक के कर्मचारी लोगों के साथ ऐसा ही व्यवहार करते हैं।