बुलंदशहर। अधिकांश विवादों में रहने वाले बाहुबली नेता व पूर्व विधायक गुड्डू पंडित एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एक शादी समारोह में गुड्डू पंडित और भाजपा के वरिष्ठ नेता के बीच गर्मागर्मी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि बाहुबली गुड्डू पंडित ने भाजपा नेता को कार्यक्रम से बाहर निकलकर देख लेने की धमकी तक दे डाली।
भाजपा नेता के बेटे की थी शादी
बुलंदशहर के एक भाजपा नेता के बेटे की शादी का कार्यक्रम था। शादी में भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह पहुंचे थे, कुछ देर बाद पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने भी उस कार्यक्रम में शिरकत की। खाना खाते समय दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बाहुबली गुड्डू पंडित ने भाजपा नेता गिरिराज सिंह को बाहर निकल कर देख लेने की धमकी तक दे डाली।
सीएम- पीएम को गाली देने का आरोप
भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया है कि कार्यक्रम के दौरान गुड्डू पंडित ने सीएम योगी व पीएम मोदी को गाली दी थी, जिसके बाद उनकी बहस हो गई। जब भाजपा नेता ने इस बात को थाने ले जाने की कही, तो गुड्डू पंडित ने कहा कि मैं थाने में गालियां दे सकता हूं।
विवादों से है पुराना नाता
बाहुबली गुड्डू पंडित का विवादों से पुराना नाता रहा है। वर्ष 2019 में आगरा की फतेहपुर सीकरी से गुड्डू पंडित लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े थे, जहां वह कई बार सुर्खियों में आए। एक कार्यक्रम में आगरा में भी उनका उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को गाली देते हुए वीडियो वायरल हुआ था।