आगरा। कोरोना को बढते प्रकोप के चलते बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह भदावर ने बाह विधानसभा क्षेत्र को सैनिटाइज करने के लिए खुद मोर्चा संभाल लिया है। शुक्रवार को बाह विधायक रानी पक्षालिका व डॉ त्रिपुरदमन सिंह ने बाह विधानसभा क्षेत्र में पहुँचे और ग्रामीणों को साथ लेकर खुद सेनिटाइज़ेशन के कार्य की शुरुआत की। विधायक पक्षालिका सिंह ने कई मोहल्लों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया।
बाह विधानसभा क्षेत्र का हर एक गाँव गली मोहल्ला सेनेटाइज हो सके इसके लिए विधायक पक्षालिका सिंह ने 255 कैन सोडियम हाइड्रोक्लोराइड प्रशासन को शौंप कर सेनिटाइज़ेशन की जिम्मेदारी एसडीएम एवं वीडीओ व एडीओ पर दी है। प्रशासन द्वारा ग्राम प्रधानों के सहयोग से इस दवाई का छिड़काव होगा। इस दौरान बाह विधायक ने सभी से प्रधानों से निवेदन है कि जाति, धर्म, दल, मेरा-पराया की सोच से ऊपर उठकर गली-गली को सेनेटाइज़ करवाने का कष्ट करें।
इस अवसर पर बाह विधायक पक्षालिका सिंह भदावर ने तीन बातों का पालन करने के लिये अपील की है। (1) कहीं भी भीड़ एकत्रित न करें (2) आवश्यकता पर घर से बाहर निकल रहें हैं तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें, घर वापसी पर साबुन से हाथ अवश्य धोयें। (3) सफाई व स्वछता रखें। और (4) जल बचाएँ, जल की बर्बादी ना करें। जीतेगा भारत हारेगा कोरोना।
इस दौरान एसडीएम बाह, बीडीओ बाह, जैतपुर, पिनाहट, तहसीलदार, अधीक्षक CHC बाह आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।