आगरा। पिछले दिनों फतेहपुर सीकरी नहर में मिली महिला की लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में न्यू आगरा थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। न्यू आगरा पुलिस ने महिला की हत्या के मामले में एक युवक आरिफ पुत्र मोहम्मद आबिद निवासी झाड़ू वाली बस्ती न्यू आगरा को गिरफ्तार किया है। क्षेत्रीय पुलिस ने आरिफ की निशानदेही पर मृतका का मोबाइल और उसके कपड़े, चप्पल और मोबाइल बरामद कर लिया है। इस पूरे मामले का खुलासा एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान किया।
एसपी सिटी ने बताया कि पिछले दिनों फतेहपुर सीकरी नहर में जो महिला का शव मिला था। उसकी शिनाख्त आगरा की परवीन बेगम के रूप में हुई थी। महिला की लाश मिलने के बाद इस मामले में न्यू आगरा थाने में मृतका के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस इस पूरे मामले के खुलासे में लगी हुई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पतारसी सुरागरस्सी से सूचना मिली थी कि इस मामले में आरिफ पुत्र मोहम्मद आबिद निवासी झाड़ू वाली बस्ती कर्बला शामिल है। मुखबिर की सूचना और साक्ष्यों के आधार पर आरिफ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी आरिफ से गहनता से पूछताछ की गयी तो आरिफ टूट गया और उसने बताया कि मृतका परवीन बेगम से वो काफी समय से परिचित था और काफी समय से वो पैसे के लिए उस पर दबाव बना रही थी जिसके कारण पत्नी से भी अक्सर उसके झगड़े हुआ करते थे। हाल ही में परवीन बेगम ने उससे ₹25000 की डिमांड की और ₹25000 ना देने पर बदनाम करने और बलात्कार के आरोप में जेल भिजवाने की धमकी दी थी जिससे आक्रोशित होकर आरिफ ने उसकी हत्या का पूरा प्लान बना लिया।
पुलिस ने बताया कि आरिफ से पूछताछ में पता चला है कि वो 26 सितंबर को परवीन बेगम को अपनी विक्की से किरराई गांव यह कहकर ले गया कि एक व्यक्ति के पास के उसके पैसे हैं और उससे लेकर तुम्हें ₹25000 तुरंत दे दूंगा। 25000 के लालच में परवीन बेगम उसके साथ गई और आरिफ ने अपने एक साथी के साथ नहर में डुबो कर उसकी हत्या कर दी और उसका मोबाइल और चप्पल वहीं जंगल में छुपा दी। आरोपी आरिफ की निशानदेही पर मृतका का मोबाइल,चप्पल और हत्या में शामिल विक्की को भी बरामद कर लिया गया है और आरिफ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।