आगरा – ग्वालियर हाईवे पर अजगर निकलने से गुरुवार रात को राहगीरों में हड़कंप मच गया। 6 फुट लंबा अजगर ग्वालियर रोड पर इटौरा मोड़ स्थित प्रिंस होटल के समीप डिवाइडर पर बैठा था। देखते ही देखते अजगर को देखने के लिए वहां राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई, जिन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम को घटना से अवगत कराया गया। वाइल्डलाइफ एसओएस की सदस्यी टीम ने मौके पहुँच कर करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर सांप को रेस्क्यू किया जिसे बाद में जंगल में छोड़ दिया गया।
वाइल्डलाइफ एसओएस के सह संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायन ने बताया कि काफी भीड़ होने की वजह से हमारी टीम को रेस्क्यू में परेशानी हुई। ऐसे रेस्क्यू ऑपरेशन में यह ज़रूरी है कि हमारे रेस्क्यूर अपना धैर्य बनाये रखें और कुशलतापूर्वक रेस्क्यू आपरेशन पूरा करें।
कुछ ही देर के बाद गेट नंबर 514, रेलवे फाटक, गांव रायपुरा जाट, मथुरा में रेलवे फाटक के इलेक्ट्रिक पैनल के अंदर एक 3 फुट लंबा कोबरा सांप देख गया, जिसे वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम ने रेस्क्यू किया।
बैजुराज एम वी, वाइल्डलाइफ एसओएस के संरक्षण परियोजनाओं के डायरेक्टर ने बताया कि इस महीने हमने अभी तक 14 अजगर सांप रेस्क्यू किये हैं। लगातार घट रहे जंगल की वजह से यह सांप अधिकतर इंसानी इलाकों या ऐसे व्यस्त हाईवे पर आ जाते हैं। दोनो सांपो को कुछ देर देख रेख में रखने के बाद वापस जंगल में छोड़ दिया गया।