आगरा। अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के तत्वाधान में लोधी समाज का गौरव प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महारानी वीरांगना अबंतीबाई लोधी की 165वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में सैंया में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेरागढ़ विधायक भगवान सिंह कुशवाह, विशिष्ट अतिथि ज़िलामंत्री भाजपा डॉ. सुनील राजपूत, व क्षेत्रीय महामंत्री पि. मोर्चा बबलू लोधी ने किया। कार्यक्रम संयोजक अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के ज़िलामहामंत्री राहुल राजपूत भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर विधायक भगवान सिंह कुशवाह ने कहा कि अवंतीबाई ने 1857 की क्रांति में अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे और देश की रक्षा के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दी। इसी तरह लोधी समाज को अबंतीबाई लोधी के पदचिन्हों पर चलते हुए देश व समाज के सम्मान व स्वाभिमान के लिए सदैव खड़ा रहना चाहिए। इस दौरान उन्होंने इस मौके पर अवंतीबाई लोधी भवन बनाने की घोषणा की।
ज़िला मंत्री भाजपा डॉ.सुनील राजपूत ने बताया कि शहीद किसी जाति या धर्म का नहीं होता, वह देश का गौरव होता है। वीरांगना अवंतीबाई लोधी का व्यक्तिगत जीवन जितना पवित्र, सघर्षशील, ईमानदार और निष्कलंक रहा है। उतना ही उनका बलिदान वीरोचित था। वीरांगना अवंतीबाई लोधी के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।
बबलू लोधी लोधी ने कहा कि लोधी युवाओं से सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने का आहवान किया। अच्छे समाज व राष्ट्र का निर्माण अच्छे चरित्र से संभव है। युवा देश के महापुरुषों से प्रेरणा के कर उनके बताए मार्ग पर चल सकते है।
कार्यक्रम संयोजक राहुल राजपूत ने सभी अतिथियों का सम्मान किया। साथ ही अवंतीबाई लोधी भवन की घोषणा पर सभी लोगों को ओर से अभिनंदन किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से पवन चौधरी, पंकज सिंह, रामजीलाल राजपूत,हेत सिंह प्रधान, प्रेमसिंह, गंगाप्रसाद, सुभाष, सोनवीर सिंह, महेश सिंह, नंदकिशोर आदि उपस्थित रहे।