नई दिल्ली। रविवार तड़के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर आई है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का कार दुर्घटना में निधन हो गया है।
कार में अकेले थे साइमंड्स
ऑस्ट्रेलियाई पुलिस के मुताबिक साइमंड्स कार में अकेले थे। शनिवार देर रात टाउन्सविले में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी स्थिति काफी नाजुक थी। डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने महान स्पिनर शेन वॉर्न को भी खोया था।
रात 11 बजे हुआ हादसा
स्थानीय पुलिस के अनुसार, रात 11 बजे के बाद एलिस रिवर ब्रिज के पास हर्वे रेंज रोड पर साइमंड्स की कार चल रही थी। सड़क से हटने के बाद कार अनियंत्रित हो गई। इसके बाद वह पलट गई। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर 46 वर्षीय साइमंड्स को बचाने को नहीं बचा सके। उन्हें काफी चोट आई थीं। फोरेंसिक क्रैश यूनिट हादसे की जांच कर रही है।
निजता का करें सम्मान
न्यूज कॉर्प की एक रिपोर्ट के अनुसार, साइमंड्स के परिवार ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया। लोगों की सहानुभूति पर कहा कि उनकी निजता का सम्मान किया जाए।
198 वन डे खेले थे
एंड्रयू साइमंड्स 1998 से 2009 के बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। इस दौरान स्टीव वॉ और बाद में रिकी पॉन्टिंग की अगुवाई में कंगारू टीम अजेय मानी जाती थी। साइमंड्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले थे। टेस्ट में उनके नाम 1462, वनडे में 5088 और टी20 में 337 रन दर्ज है। तीनों फार्मेट में उन्होंने 165 विकेट चटकाए हैं। उन्हें फील्ड पर अपने आक्रामक अंदाज और शानदार फील्डिंग के लिए जाना जाता था।
वल्र्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे
2006 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और 2007 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे। पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में मौका मिलने पर इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ छठे नंबर पर उतरकर नाबाद 143 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। इस पारी के बाद वो अगले छह साल के लिए टीम के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर बन गए।
आईपीएल खिताब भी जीता
एंड्रयू साइमंड्स आईपीएल के शुरुआती संस्करण 2008 में डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा थे। इस टीम के लिए उन्होंने साल 2009 में एडम गिलक्रिस्ट की अगुवाई में आईपीएल खिताब भी जीता। साल 2009 के आईपीएल फाइनल में उन्होंने 21 गेंदों में 33 रन बनाए थे। इसके अलावा दो विकेट भी लिए थे।
आईपीएल में भी ठोका शतक
साइमंड्स ने 39 आईपीएल मैचों में 36 की औसत से 974 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक जड़ा है। वहीं 30 पारियों में उन्होंने 20 विकेट भी चटकाए हैं। साइमंड्स मध्यम गति से तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी करते थे।